एसडीओ-डीएमओ ने अवैध कार्य में लिप्त पांच ट्रैक्टरों को किया जब्त

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनिया एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में संचालित अवैध ईट भट्ठों एवं स्टोन क्रशर बोकारो नदी घाट आदि पर औचक छापेमारी किया गया।

छापेमारी के दौरान एक स्टोन बोल्डर लदा ट्रैक्टर (Stone Boulder laden tractor) और चार कच्चा ईट लदा कुल पांच ट्रैक्टर जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टरों को लालपनिया थाना एवं जागेश्वर बिहार थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं अवैध रूप से क्रशर संचालन करने वाले टेक लाल साहू एवं अवैध रूप से भट्ठा संचालित करने वाले शिव शंकर महतो, चतुर्भुज प्रजापति एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध अवैध रूप से मिट्टी, बालू एवं कोयले का उपयोग करने को लेकर एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं जेएमएमसी रूल 2004 की नियम 54 तथा आइपीसी (IPC) की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ हीं मामले में थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार और ललपनिया को आवश्यक निर्देश दिया गया।

छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक एवं पुलिस बल शामिल थे।

उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई थी। बैठक में उपायुक्त ने खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *