योगा स्वस्थ के लिए जरूरी-एसडीजेएम

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकार बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार जिला के हद में तेनुघाट जेल में 18 दिसंबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम बेरमो दीपक कुमार साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

जेल अदालत में 2 बंदियों के द्वारा आवेदन दिया गया था। मगर जेल की अवधि पूरा नहीं होने के कारण उन्हें जेल से नहीं छोड़ा गया। वही कानूनी जागरूकता शिविर के दौरान बंदियों को साहू ने बताया कि वह जेल में नित्य सुबह उठे और योगा किया करें। जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और मन भी प्रफुल्लित रहता है।

जिससे आपके मन में आने वाले सारे गलत विचार समाप्त होते हैं और मन में अच्छे ख्याल आते हैं। आप अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर होते हैं। ऐसा करने से आप जेल से बाहर निकलने के बाद लोगों को भी अच्छे सलाह दे सकते हैं। जिससे कोई भी गलत राह पर ना जाएंगे।

साहू ने बंदियों को आगे बताया कि उन्हें जेल में किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो वह जरूर आगे बढ़कर बताएं, ताकि उसका भी समाधान हो सके। बंदियों को उन्होंने जेल में मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में बताया।

साहू ने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा, जिसमें कुछ बिंदुओं के बारे में बताया कि उन्हें जेल में सारी तरह की सुविधाएं मिलती है। कुछ बंदिओं ने बताया कि उन्होंने अपना वकील नहीं रखा है l इस पर साहू ने उन्हें जेल में एक आवेदन देने को कहा, जिससे उन्हें अतिशीघ्र वकील मुहैया कराया जाएगा।

साहू ने जेल में बंदियों के बनने वाले भोजन अर्थात भोजनालय का भी निरीक्षण किया। वहां बन रहे खाना को देखकर वह काफी खुश हुए। उसके बाद बंदियों के अस्पताल वार्ड में भी गए वहां भी बंदिओं से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

वही अधिवक्ता रितेश कुमार जयसवाल ने बंदिओं को कानून की कई जानकारियां दी। स्वागत भाषण तथा मंच संचालन अधिवक्ता सुभाष कटरियार तथा धन्यवाद ज्ञापन जेलर नीरज कुमार ने किया। इस मौके पर विजय कुमार, सुजय आनंद आदि मौजूद थे।

 

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *