स्कूटी सवार अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली

बाल-बाल बचा सुरक्षा गार्ड,चेहरे को छूती निकली गोली
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के हटिया स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के छोटा घाघरा हुंडरू में सुनील कच्छप नाम के एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना बीते 9 जून की रात करीब आठे बजे की बतायी जा रही है। घटना में युवक के चेहरे को छुते हुए निकल गया।
जानकारी के अनुसार युवक सुनील पीपी कंपाउंड स्थित एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। वह हुंडरू में ही रहता है। बताया जा रहा है कि सुनील अपने घर से साइकिल पर ड्यूटी के लिए निकला था। इसी दौरान आर्मी एविएशन कैंप से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सुनील के गाल को छूती हुई निकल गई। जिससे वह बाल-बाल बच गया। गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना पाकर एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घायल सुनील को आनन-फानन में रिम्स भेजा गया, जहां उसे भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सुनील की स्थिति खतरे से बाहर है। इस संबंध में हटिया एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि घायल सुनील का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है, हालांकि घायल सुनील का कहना है कि उसका किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस सुनील के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है।
ज्ञात हो कि रांची का एयरपोर्ट थाना क्षेत्र हाल के दिनों में जमीन विवाद को लेकर बदनाम रहा है। कुछ दिन पूर्व भी इसी इलाके में बिहार से अपराधियों को बुलाकर एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या करवा दी गई थी। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सप्ताह पहले ही रांची के एसएसपी ने एयरपोर्ट थाना प्रभारी को तात्काल लाइन हाजिर कर दिया था। फिलवक्त गोली कांड की घटना के बाद से रहिवासियों में भय व्याप्त है।

 312 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *