कोरोना से बचाओ अभियान, 10 – 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल

कोरोना से 2 की मौत बढ़ा टेंशन, शनिवार को सामने आया 437 नए केस

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राज्य में कोरोना से जुड़े जो आंकड़े अब सामने आने लगे हैं, वे डराने वाले हैं। शनिवार को भी राज्य में कोरोना से 2 मौतें हुईं और 437 कोविड केस सामने आए हैं। पिछले एक सप्ताह में करीब 450 मामला सामने आया, यानि प्रतिदिन 100 से 150 कोरोना के मामलों ने विभाग को चौंका दिया है।

ऐसे में समय रहते इसकी रोक थाम पर ध्यान नहीं दिया गया तो महाराष्ट्र में प्रतिदिन 500 के आंकड़े को पर कर सकता है। महाराष्ट्र देश के उन तीन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ऊपर है। इसका मतलब ही यही है कि अब रोज आंकड़े इसी तरह तेज रफ्तार से बढ़ सकते हैं।

शुक्रवार को कोरोना से 3 मौतें हुई थीं और 343 केस सामने आए थे। यानी एक दिन में करीब-करीब 100 केस बढ़े। चिंता इस बात की भी है कि नए केस एक बार फिर ज्यादा आ रहे हैं और इनके मुकाबले मरीज ठीक होकर कम तादाद में घर जा रहे हैं।

शनिवार को नए केस 333 केस सामने आए जबकि 242 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए। अब तक 79 लाख 91 हजार 66 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 98.15 फीसदी है। मुंबई, पुणे, नागपुर एयरपोर्ट पर आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग जारी अब तक राज्य में कुल 8 करोड़ 65 लाख 77 हजार 795 लोगों की लैब में कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है।

इनमें से 81 लाख 41 हजार 457 केस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना के फिर बढ़ते खतरों को देखते हुए मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे एयरपोर्ट पर आने वाले इंटरनैशनल पैंसेंजर्स की स्क्रीनिंग 24 दिसंबर 2022 से ही शुरू है और इसमें पूरी सख्ती बरती जा रही है।

कोरोना और इन्फ्लूएंजा के तेजी से बढ़ते मामले

कोरोना और इन्फ्लूएंजा के डबल अटैक से बढ़ने वाली चिंताओं को देखते हुए केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है।

इस मॉक ड्रिल में आने वाले खतरों को देखते हुए आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता सुनिश्चत की जाएगी और कोरोना और इनफ्लूएंजे से निपटने के लिए बाकी तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में 1590 नए केस सामने आए हैं।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *