सत्यलोक ने वॉलीबॉल टीम को किया पुरस्कृत

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। सत्यलोक संस्था (Satyalok Sanstha) ने सत्यलोक टैलेंट हंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट (Volleyball Tournament) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली स्वांग के पिपराडीह मैदान में खेलने वाली टीम (Playing Teem) को 9 जनवरी को वॉलीबॉल और नेट भेंट देकर पुरस्कृत किया। साथ हीं उनके खेल को जारी रखने और बेहतर करने की सोच को आगे बढाने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि सत्यलोक संस्था के द्वारा बीते 29-30 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा स्थित जी. एम. ग्राउंड (G.M. Ground) में दो दिवसीय टैलेंट हंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र में प्रतिभाओं को पहचान करना, उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना, क्षेत्र में जमीनी स्तर पर वॉलीबॉल को बढ़ावा देना और जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल-कुद के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। इसी क्रम में सत्यलोक संस्था ने स्वांग क्षेत्र से खेल रही इस टीम की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उन्हें ये प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया।

उक्त जानकारी देते हुए सत्यलोक के संस्थापक एस.एन. राय ने बताया कि टीम सत्यलोक बीते 20 वर्षो से समाज सेवा के लिए कार्यरत है। इस महामारी में 650 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाकर व 1000 से ज्यादा मास्क बाँटकर जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष से 150 से अधिक गरीब बच्चों को निःशुल्क, बेहतर और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है। सर्दी के मौसम में रात भर क्षेत्र में गरीब लोगो को कंबल बाँटना, गरीब बच्चों को गरम कपड़े, कॉपी-किताब, पेंसिल-पेन, स्लेट-चॉक, शार्पनर-इरेजर आदि जरूरत के अनुसार वितरित करना, उन गरीब बच्चो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करना, आदि।

उन्हें किताबी शिक्षा के साथ साथ खेल खुद से संबंधित प्रतिभाओं को खोज कर उन्हे उड़ान देना और उनके लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करके, पिछड़े वर्गो को समाज के बराबर में लाने के उद्देश्य से लगातार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही हैं।

खेल सामग्री वितरण के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, संस्थापक सत्येंद्र राय, आनंद निशाद, अर्शलान अकमल, चंदन कुमार, त्रिलोक, अभय साहनी, सजल राज आदि का अहम योगदान रहा।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *