सत्यलोक ने गांधीग्राम के अभिभावकों के साथ की बैठक

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो) गैर सरकारी संस्थान सत्यलोक द्वारा 16 जनवरी को गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों (Gandi gram) के अभिभावकों के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया।

इस क्रम में संस्था के अध्यक्ष (In this order the president of the instructions) ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों के व्यवहार में हो रहे परिवर्तन के प्रति जानकारी ली। संस्था के सदस्यों ने उनकी समस्याएं सुनी तथा अपनी सामर्थ्य के अनुसार समस्या समाधान का भरोसा दिया।

इस अवसर पर सत्यलोक संस्था के संस्थापक सत्येंद्र कुमार राय, बचपन प्ले स्कूल के संरक्षक बृजनंदन सिंह, पिट्स स्कूल गोमियां के शिक्षक अमित सिन्हा, गांधीग्राम समाज के मुखिया चंद्रिका पासी सहित रंजीत साव, रवि रंजन, आनंद निषाद, मनीष कुमार, आदि।

अभिनव कुमार, रोहन कुमार, अमन राज, चंदन कुमार, कुणाल, रंजीत, सोनू कुमार, जूलियस, त्रिलोक, गांधी ग्राम निवासी गिरीश पासी, राजेश पासी, सुलोचना देवी, राखी देवी, बलिया देवी, चोहनी देवी, संगीता देवी, उलिमा देवी, पबीता देवी, नेमकी देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

मौके पर संस्था के संस्थापक एस एन राय ने बताया कि ‘सत्यलोक – एक नई आशा’ जो एक समाजसेवी संस्था है, बीते 20 वर्षो से समाज सेवा के लिए कार्यरत है। इस महामारी में 650 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाकर व 1000 से ज्यादा मास्क बाँटकर जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पिछले दो वर्ष से 150 से अधिक गरीब बच्चों को निःशुल्क, बेहतर और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है।

सर्दी के मौसम में रात भर क्षेत्र में गरीब लोगों को कंबल बाँटना, गरीब बच्चों को गरम कपड़े, कॉपी-किताब, पेंसिल-पेन, स्लेट-चॉक, शार्पनर-इरेजर आदि जरूरत के अनुसार वितरित करना, उन गरीब बच्चो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करना, आदि।

उन्हें किताबी शिक्षा के साथ साथ खेल खुद से संबंधित प्रतिभाओं को खोज कर उन्हे उड़ान देना और उनके लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करके, पिछड़े वर्गो को समाज के बराबर लाने के उद्देश्य से संस्था पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है।

 289 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *