सैमसंग भारत ने गैलेक्सी के A55 5G और A35 को किया लॉन्च

वाटर रेसिस्टेंस इस सीरीज में 6.6-इंच डिस्प्ले और पावरफूल बैट्री

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने जबरदस्त इनोवेशन वाले गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G को लॉन्च किया है। नई A सीरीज के डिवाइस में कई प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन, एआई संवर्धित कैमरा फीचर्स और टैंपर-प्रतिरोधी सुरक्षा समाधान, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट समेत कई अन्य नए फीचर्स शामिल हैं।

तीन रंगों के अनोखे संगम वाले इस फोन में ऑसम लिलैक, ऑसम आइस ब्लू और ऑसम नेवी उपलब्ध हैं, इन्हें IP67 रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब है कि 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकते हैं। साथ ही 6.6-इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और न्यूनतम बेजेल्स के साथ, 120Hz रिफ्रेश रेट बेहद स्मूथ है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष आदित्य बब्बर ने कहा गैलेक्सी ए सीरीज पिछले दो वर्षों से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली स्मार्टफोन सीरीज रही है, जो उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

गैलेक्सी A55 5G और A35 5G का लॉन्च प्रमुख इनोवेशन को सभी के लिए सुलभ बनाने की हमारी कोशिश है। बताया जाता है कि अब तक का सबसे बढि़या परफॉर्मेंस, 4nm प्रोसेस टेक्‍नोलॉजी पर निर्मित बिल्कुल नया एक्सिनॉस 1480 प्रॉसेसर गैलेक्सी A55 5G को मजबूती देता है जबकि गैलेक्सी A35 5G को 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर निर्मित एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर में अपग्रेड किया गया है।

सभी कीमतों में एचडीएफसी, वनकार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड पर 3000 रुपये का बैंक कैशबैक और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प शामिल है। वैकल्पिक रूप से, ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+ और सभी प्रमुख एनबीएफसी भागीदारों के माध्यम से गैलेक्सी ए55 5जी को केवल 1792 रुपये प्रति माह और गैलेक्सी ए35 को केवल 1723 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Tegs: #Samsung-india-launches-galaxy-a55-5g-and-a35

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *