स्वस्ति संस्था द्वारा कोरोना योद्धा को सलाम नाटक का मंचन

वैश्विक महामारी के चैम्पियनो का किया गया अभिनन्दन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के होटल चाणक्य में स्वस्ति संस्था द्वारा स्टेट हेल्थ सोसाइटी एवं वित्तीय सहयोगी संस्था पैकर्ड के साथ कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उदेश्य से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी 2021 से विभिन्न चरणों में प्रारम्भ किया गया। जिसके तहत राज्य के लक्षित लाभार्थीयो के सफलतापूर्वक टीकाकरण एवं सराहनीय कार्य सम्पन्न किया जा रहा है।

इसी क्रम में राज्य के सभी जिलो से प्रतीक के रूप में चयनित कोल्ड चैन हैंडलर एएनएम एवं आशा को राज्य स्तर पर संजय कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थय सह-कार्ययालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा 24 फरवरी को सम्मानित किया गया।

बता दें कि, स्वस्ति संस्था एक वैश्विक संगठन है जो कमजोर समुदायों के लिए 100 मिलियन सुखद दिन जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त संस्था भारत के कई राज्य एवं विभन्न देशो के सामाजिक तौर से निष्काषित, वंचित, गरीब एवं हासिये पर खड़े समुदाय के लिए कल्याणकारी सेवाए प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनके द्वारा किए कार्यो को नाटक के रूप में मंच पर प्रस्तुत किया गया। इसे लोक पंच संस्था के साथियों ने नाटक कोरोना योद्धा को सलाम के रूप में प्रस्तुत किया। कोरोना योद्धा को सलाम नाटक के लेखक मनीष महिवाल तथा निदेशक रेन मार्क हैं।

प्रस्तुत नाटक कोरोना योद्धा को सलाम का कथासार कुछ इस प्रकार है कि जैसे ही कोरोना ने बिहार में पांव पसारना शुरू किया, तभी से पिछड़े एवं वंचित समुदाय को बचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किए गए। जिसमें आशा बहने, एएनएम और सीसीएच के साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कई बार इन कोरोना योद्धाओ को आमजनों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्हें भारी बेइज्जती सहनी पड़ी फिर भी दुर्गम रास्तों को तय करते हुए अपने काम को अंजाम दिया और लोगों तक कोरोना का टीका पहुंचायी। उन्हें टीका लगाने मे सहयोग की।

प्रस्तुत नाटक में कलाकार प्रियंका सिंह, मनीष महिवाल, अरबिंद कुमार, सरबिन्द कुमार, मिताली, आनिशा, शिशिर, रजनीश मिश्रा, रेन मार्क ने ने अहम किरदार निभाए हैं।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *