सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। उच्च प्रबंधन द्वारा सेल गुवा के अधिकारियों का डासा बंद किए जाने से वहां कार्यरत अधिकारियों में आक्रोश है। इसे लेकर 10 दिसंबर की संध्या पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा कार्यालय के समक्ष सेल अधिकारियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया।
सेल की रिमोट लोकेशन जैसे कि माइंस में काम करने वाले अधिकारियों को मिलने वाले डिफिकल्ट एरिया सबसिस्टेंस अलाउंस (डासा) बंद किए जाने के बाद खदान में काम करने वाले अधिकारियों में काफी असंतोष देखा गया।
जिसकी एक झलक लगातार तीसरे दिन 10 दिसंबर को देर शाम गुवा सेल अयस्क खान के प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर देखने को मिला। जहां बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सेल के पदाधिकारियों द्वारा पुनः कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि सेल पदाधिकारियों को पूर्व में उनके मुल वेतन का 10 प्रतिशत डासा मिलता था, जो तृतीय पीआरसी लागू होने के बाद 8 प्रतिशत कर दिया गया। लेकिन इस 8 प्रतिशत को भी अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उच्च प्रबंधन के इस निर्णय से सेल के अधिकारियों में काफी अधिक रोष देखा गया।
सेल गुवा ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा डासा बंद करने का निर्णय बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं गलत है। बताया गया कि आज का हमारा प्रदर्शन सांकेतिक है। अगर जल्द ही इसको पुनः चालू नहीं किया गया तो आगे विस्तृत रुप से आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलनरत सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि सेल की खदान में मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवास, सूचना एवं संपर्क सड़क तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं के अभाव में रहते हुए भी वे रात दिन मेहनत कर सेल के उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति एवं लाभ अर्जन में अपना सकारात्मक योगदान कर रहे हैं। ऐसे में प्रबंधन का यह निर्णय सभी को हतोत्साहित करता है।
इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन (Officer Association) अधिकारियों के निर्णय के अनुसार इसी आंदोलन एवं मुहिम के तहत काला पट्टा लगाकर विरोध जताया गया। ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शशीकांत शर्मा, श्यामल शाश्वत एवं आलोक यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा सीएन कुमार, डॉक्टर एस सरकार, तारा चंद, एसके माझी, एस तबरेज, अमित तिर्की, अविनाश कुमार, आरके नंदकलीयोर, अनिल कुमार, डी रजक, रंजीत कुमार, मनीष चौहान, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र सेठिया, दयानिधि दलाई सहित सेल के दर्जनों अधिकारीगण मौजूद थे।
149 total views, 1 views today