सेल प्रबंधन द्वारा 37 ग्रामीण लाभुकों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल क्लब में 26 मार्च को कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब एक सौ ग्रामीणों व क्षेत्रीय रहिवासियों की उपस्थिति में 37 स्थानीय विभिन्न ग्रामीण लाभुकों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया।

सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अध्यक्षता में करीब तीन लाख रुपए से ज्यादा राशि का कृत्रिम अंग एवं सहयोग यंत्र, उपकरण के साथ प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य रुप से ट्राइपॉड, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कमोड, हियरिंग एड स्मार्ट कैन, एमएसआईडी कीट, एक्जिला एंड एल्बो क्रच (वैशाखी कोहनी एवं कंधा) प्रदान किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक गिरी, कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा, सेल गुआ चिकित्सालय के वरीय चिकित्सक डॉ सीके मंडल, डॉ ए के अमन, डॉ विप्लव दास के साथ-साथ भुनेश्वर के वरीय चिकित्सक ईएनटी ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अभिलाष पती, सेल के भूगर्भ एवं पर्यावरण विभाग के उप महाप्रबंधक डॉ टी सी आनंद, भूगर्भ एवं सीएसआर पदाधिकारी, सहायक महाप्रबंधक तनवीर जफर द्वारा कृत्रिम अंग लाभार्थी को दिए गए।

शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरि ने कहा कि कृत्रिम पैर या कृत्रिम अंग, पैर विच्छेदन वाले को अधिक आसानी से आने-जाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि मानव कौशल द्वारा बनाया गया कृत्रिम अंग लाभार्थियों के लिए लाभदायक एवं प्राणदायी है।

उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन अपने कार्यक्रम के माध्यम से सभी ग्रामीणों को एक सूत्र में पिरोना चाहती है। कइयों को कृत्रिम पैर के साथ चलने के लिए बेंत, वॉकर या बैसाखी की आवश्यकता होती है। प्रबंधन स्वाभाविक रूप से एक बैसाखी के रूप में छोटी सी सहयोग जरूरतमंद रहिवासियों को दे रही है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 16 वर्षीय बालिका को उपकरण प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि मानव शरीर में मस्तिष्क यकीनन सबसे महत्वपूर्ण अंग है। अतः स्वाभाविक रूप से सबों का स्वस्थ होना एवं मानसिक रूप से सही कार्य करने व आत्म प्रेरित होना नितांत आवश्यक है।

मौके पर सेल कर्मी संजीव पंडा, देवासी चक्रवर्ती, शांति सोय, किरण सुरीन, सुब्रत मुखर्जी ने कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई। स्थानीय लाभार्थी ग्रामीणों में मुख्य रूप से जोजोगुटू, लिपुंगा, ठाकुर गुवा साई, तितली घाट, राजाबेडा, हिरजी हाँटिंग, न्यू कॉलोनी, गुवा बाजार के दर्जनों ग्रामीण अपने अपने प्रतिनिधि के साथ उपस्थित थे।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *