अनुशासन से ही सुरक्षा संभव है-खान सुरक्षा निदेशक

त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की कथारा में बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। किसी भी व्यक्ति तथा समाज को उसके स्वयं के एवं परिवारजनों के प्रति सुरक्षा सर्वोपरि होता है। अनुशासन से ही सुरक्षा संभव है, इसलिए अनुशासित रहें सुरक्षित रहेंगे।

उक्त बातें बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) द्वारा ऑफिसर्स क्लब में 9 दिसंबर की संध्या आयोजित त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में खान सुरक्षा निदेशक कोडरमा एमपी देउड़ी ने कही।

उन्होंने कहा कि डीजीएमएस (DGMS) द्वारा सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश का पालन खदान क्षेत्रों में हर हाल में होना चाहिए, तभी खदान भी सुरक्षित रहेगा साथ-साथ कंपनी और आप भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि डीजीएमएस का नियम आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए उतना ही जरूरी है जितना सीसीएल प्रबंधन के लिए।

इसलिए आउटसोर्सिंग कंपनी को सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर डीजीएमएस का कोपभाजन बनना पड़ेगा। डीएमएस के अनुसार डीजीएमएस के लिए आउटसोर्सिंग कोई मायने नहीं रखता है। दोषी प्रिंसिपल कंपनी होगा।

भूमिगत खदान अलाउंस को लेकर डीएमएस द्वारा बताए गए निर्देशों पर अधिकारियों में मतैक्य का अभाव देखा गया। डीएमएस के अनुसार कोई भूमिगत खदान द्वारा क्षमता से आधे से कम उत्पादन किया जाता है तो वहां के सेफ्टी अधिकारियों को अलाउंस दिया जाएगा।

स्वांग एवं कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डीएमएस के इस बात से असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि डीजीएमएस दिशा निर्देश के अनुसार 50 प्रतिशत उत्पादन होने की स्थिति में भूमिगत खदान के निरीक्षण एवं देखभाल के आधार पर संबंधित परियोजना पदाधिकारी एवं क्षेत्र के महाप्रबंधक को भी अंडरग्राउंड एलाउंस देय है।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि पहले की अपेक्षा में कथारा क्षेत्र द्वारा सुरक्षा मानकों में काफी सुधार लाया गया है। चाहे वह खदान क्षेत्रों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो या हॉल रोड अथवा बेंचिंग। उन्होंने बताया कि सुरक्षा उपकरणों में अभी भी कुछ कमी रह गई है। इसे क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सलाह के बाद मुख्यालय से गुणवत्तापूर्ण उन सुरक्षा उपकरणों को मंगाया जाएगा।

जीएम दातार ने कहा कि कथारा क्षेत्र में पूर्व में फायर स्टेशन स्थापित था। पुनः एक बार इसे यहां स्थापित करने के लिए मुख्यालय प्रपोजल भेजा जाएगा, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित होकर शून्य दुर्घटना बनाए रखने में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि मशीनों का वाशिंग एवं मरम्मति नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कथारा वाशरी एवं स्वांग वाशरी के मरम्मति पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया।

मौके पर यूनियन प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्य बीके झा, पीके जयसवाल, सचिन कुमार, निजाम अंसारी, टिकैत महतो, इम्तियाज खान, नागेश्वर करमाली, बैजनाथ नायक, बैरिष्ठर सिंह, बालगोविंद मंडल आदि ने खदान क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधि जरूरतों को लेकर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा खान सुरक्षा उप निदेशक सेंट्रल जोन धनबाद लक्ष्मी नारायण, डीडीएमएस मैकेनिकल सेंट्रल जोन धनबाद कौशिक सेन गुप्ता, डीडीएमएस कोडरमा तेजाब्रत नरेश, डीएमएस इलेक्ट्रिकल सेंट्रल जोन धनबाद आनंद अग्रवाल, आदि।

डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल कोडरमा प्रवीण एस, सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) आर के सिन्हा, सीसीएल मुख्यालय के आईएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी, जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश आदि ने भी सुरक्षा संबंधि उपायों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

देर संध्या तक चले त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, महाप्रबंधक खनन एवं स्वांग गोविंदपुर के पीओ डी.के. गुप्ता, कथारा कोलियरी पीओ बी. के. साहू, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग वाशरी पीओ संतोष गांधेय, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, आदि।

वीटीसी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी अमरेश प्रसाद, कथारा कोलियरी खान प्रबंधक आरके सिंह, जारंगडीह के कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा, परियोजना अभियंता असैनिक ज्ञानबर्धन लाल, सेफ्टी अधिकारियों में अनीस कुमार दिवाकर, रंजीत कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत अकबर आलम, एलबी सिंह,  आदि।

आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के प्रबंधक अजय यादव, बीएलए कंपनी प्रबंधक मयंक अग्रवाल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी जेपी शुक्ला, निवारण केवट, अजय यादव, गोपाल चौधरी, सुदर्शन सिंह उइके, सुशांत विराट आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता डीएमएस एन पी देउड़ी, मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन गोविंदपुर के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ डीएमएस, डीडीएमएस तथा महाप्रबंधको द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत के साथ किया गया। यहां वीटी सेंटर प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण तथा बीते 1 वर्ष का क्षेत्र का सुरक्षा संबंधि लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जबकि अधिकारी संतोष कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से क्षेत्र में किए जा रहे सुरक्षा उपायों को दर्शाया गया।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *