सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने ढोरी एरिया का किया निरीक्षण

कंपनी कामगारों के लिए सेफ्टी महत्वपूर्ण-जीएम

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड (CCL Safety Board) के सदस्यों ने 30 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ढोरी एरिया के एएडीओ सीएम (अमलो) और एसडीओसीएम (कल्याणी) खदान का निरीक्षण किया।

खदान निरिक्षण के पश्चात चपरी रेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित किया गया। प्रारंभ में कोरोना काल मे दिवंगत श्रमिको की याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उपस्थित ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि कंपनी तभी अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त कर सकती है, जब सुरक्षा संबंधित मापदंड में भी श्रेष्‍ठ प्रदर्शन हो।

उन्होंने कहा कि कंपनी में कार्यरत सभी कामगारों के लिए सेफ्टी महत्‍वपूर्ण है। हम सभी को दैनिक कार्य में भी सेफ्टी को अभिन्‍न अंग समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंटल और कॉट्रेक्‍चुअल वर्कर को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मल्‍टी मीडिया प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से ऐसे श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है, जिनके पास मोबाइल की सुविधा नहीं है।

सेफ्टी बोर्ड के सदस्‍य लखन लाल महतो, राजेश कुमार सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, खुशीलाल महतो, शशि भूषण सिंह, जेपी झा, एम के रजक, विकास कुमार, अरूण कुमार सिंह आदि सदस्यों ने कोलियरी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी किए जाने पर चिंता जताया। कहा गया कि सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। जिससे कोलियरी खदान में कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

टीम द्वारा सुरक्षा से संबंधित कई सुझाव दिये गये। यहां कोरोना के चुनौतियों के मद्देनजर सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने कई फलदार वृक्ष लगाया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। कोरोना काल से हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिंदगी से प्यार है तो सिर्फ पौधे न लगाइए, बल्कि उन्हें संरक्षित भी कीजिए।

मौके पर आईएसओ नीरज कुमार व बीपी सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ एक्स आर के सिंह, पीओ कुमार सौरभ, बीपी साहू व ए के शर्मा, मैनेजर मजीद अख्तर व शैलेश मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह और ए के मिश्रा सहित यूनियन प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह, धीरज पांडेय, विनय कुमार सिंह, यमुना, कैलाश ठाकुर, राजू मुखिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *