ग्रामीण विस्थापितों ने भागीदारी की मांग को लेकर की सेल ट्रको की ढूलाई ठप्प

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कॉल वाशरी रिजेक्ट एवं स्लरी रोड सेल में भागीदारी दिए जाने के मांग को लेकर 20 जून को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों द्वारा सीपीपी प्लांट के निकट कथारा वाशरी सुरक्षा गेट के समक्ष सेल ट्रकों को रोककर सड़क जाम रखा गया, जिससे सेल से जुड़े ट्रकें कतार बद्ध खड़ी रही।

आंदोलन की सूचना पाकर स्थानीय कथारा ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आंदोलन कर रहे ग्रामीण प्रतिनिधियों से वार्ता की लेकिन सभी धरना पर ही जमे रहे।

इधर आंदोलन कर रहे ग्रामीण विस्थापित प्रतिनिधियों में महिला मोर्चा के अध्यक्षा कांति सिंह, हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ सचिव राजेश रजवार, विस्थापित मोर्चा के जितेंद्र यादव ने कहा कि विस्थापित ग्रामीण रहिवासियों को रोड सेल में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जो सहायता राशि प्रदान किया जाता है उसका लाभ गांव के कुछ चंद सफेदपोस ही आपस में बांट रहे हैं।

वहीं नब्बे प्रतिशत भोले-भाले ग्रामीण इस लाभ से वंचित हैं। कहा गया कि इस मामले को लेकर इसके पूर्व कई बार ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम आंदोलन किया गया, परंतु स्थानीय थाना के हस्तक्षेप से हमेशा आंदोलन को वापस ले लिया गया। जिसके कारण अबतक रिजल्ट शून्य रहा।

आंदोलन कर रहे ग्रामीण प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सेल में ग्रामीणों को हक-अधिकार नहीं मिल जाता तबतक रिजेक्ट एवं स्लरी रोड सेल का चक्का जाम रहेगा।

इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि आंदोलन कर रहे ग्रामीण प्रतिनिधियों से बातचीत कर पहल करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। बावजूद इसके प्रयास जारी है।

मौके पर मणिलाल सिंह, लाल यादव, विकास यादव, सुरेंद्र यादव, महेन्द्र तुरी, नागेश्वर यादव, नरेश यादव, प्रकाश रविदास, अनवर अंसारी, फरीद अंसारी, मिथलेश रजवार, जगदीश गिरि, रघु गिरि, कारू साव, महावीर यादव, रामचंद्र यादव, मनोज गिरि, सुरेश यादव, मुकेश नायक, किशोर रविदास, सोनु यादव, शांति देवी, आदि।

गीता देवी, कौशल्या देवी, सबीना खातून, तारा देवी, मोहनी देवी, लक्ष्मी देवी, विलिया देवी, निर्मला देवी, तारा देवी, कौशिला देवी, लखी देवी, बेबी देवी, बिंती देवी, विमला देवी, खिरिया देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, बिंदली देवी, विमला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *