आर एस एस ने मनाया खिचड़ी महोत्सव

सैकड़ो रहिवासियों ने उठाया स्वादिष्ट खिचड़ी का लुत्फ
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) के कोठिया के महाराणा प्रताप शाखा सरवरगंज में 15 जनवरी को मकरसंक्रांति के अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा खिचड़ी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ संघ के परंपरानुसार ध्वजारोहण और अभ्यास वर्ग के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय रहिवासी जीवेंद्र झा (Jeevendra jha) ने किया। वहीं राष्ट्रीय शिक्षक संघ के चंदन कुमार का बौद्धिक कार्य किया गया।
इस अवसर पर खंड संचालक राम सकल सिंह के साथ संघ के धीरू राय, अमरेश जी, बैजनाथ जी, अरुण चौधरी, प्रिंस सैनी, जितेंद्र कुमार के अलावे स्थानीय गणमान्य लोगों में बालो बाबु, रामचंद्र सिंह, विंदेश्वर भगत, अशर्फी साह, सरपंच राज नारायण साह, संजय गुप्ता, पंकज, विनय कुमार, महेश सिंह, कुमार समर्पण आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए । कार्यक्रम के अंत में अयोध्या में राममंदिर निर्माण निधि संग्रह की शुरुआत स्थानीय विन्देश्वर भगत से की गयी। जिन्होंने 21000 का चेक प्रदान किया। अंत मे सबों ने नवरत्न खिचड़ी, चोखा, आंवला का आचार, देशी तिलोड़ी पापड़ का आनंद जमीन पर बैठ कर लिया।

 309 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *