यूकों बैंक से साढे सात लाख की डकैती

पुलिस के तत्परता से तीन अपराधियों को दबोचा
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी स्थित यूको बैंक (UCO Bank) से 15 नवंबर को तकरीबन साढ़े तीन बजे 6 नकाबपोश अपराधियो ने रिवाल्वर के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें इन अपराधियो ने सात लाख 35 हजार रुपये लूट लिया।

घटना के एक घंटे बाद साढ़े चार बजे सरिया पुलिस एवं बरकट्ठा पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियो को खदेड़ कर गोरहर थाना क्षेत्र से दबोचा लिया गया।

इन अपराधियो के पास से लगभग चार लाख रुपये और आर्म्स मिलने की भी सूचना है। पकड़े गए अपराधियो में दो सरिया थाना क्षेत्र व एक बिरनी के बताए जा रहे है। इन अपराधियो को बरकट्ठा थाने में पूछ ताछ जारी है।

घटना के बारे में यूको बैंक केसवारी के प्रबंधक शेखर यादव ने बताया कि रोज की तरह बैंक में काम काज जारी था। इसी बीच साढ़े तीन बजे के करीब छह नकाब पोश हथियार बन्द अपराधी गेट पर तैनात चौकीदार अनन्त लाल सिंह को रिवाल्वर सटा कर गेट खोलने पर मजबूर कर दिया और चार अपराधी अंदर पहुँच गए।

इस दौरान अपराधी कैशियर कुमार मौसम को चाकू और रिवाल्वर सटा कर वोल्ट की चाभी मांगने लगा। कैशियर ने चाभी टेबुल पर रख दिया। इसके बाद अपराधियो ने बोल्ट में रखे 7 लाख 34 हजार 340 रुपये लूट कर बाहर निकल गये।

इधर घटना की सूचना प्रबंधक ने सरिया पुलिस को दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केसवारी से परसिया की ओर बाइक से भाग रहे अपराधियो का पीछा करने लगे। सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह व थाना प्रभारी प्रेम यादव पुलिस बल के साथ पीछा करने में शामिल रहे।

इसी बीच बगोदर एवं बरक्टठा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन अपराधियो को दबोच लिया गया है।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *