आर के महिला कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 9 दिसंबर को गिरिडीह स्थित आरके महिला कॉलेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से समस्त छात्राओं में जागृति लाने का प्रयास किया गया कि सड़क पर वाहन चलाते वक्त या पैदल चलते समहज हमें किन सावधानियों को बरतना है।

इस अवसर पर उपस्थित जनों को बताया गया कि हमेशा वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने, हमेशा सड़क की बाई ओर चले, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, गाड़ी चलाते समय भूलकर भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें।

कहा गया कि अगर कोई एंबुलेंस या फायर बिग्रेड की गाड़ी पीछे से आ रही है तो उसे तुरंत रास्ता दें। अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तो तुरंत 108 पर डायल कर उसे 1 घंटे के भीतर प्राथमिक उपचार दिलवाएं।

शपथ समारोह में कॉलेज के इंटरमीडिएट प्रभारी डॉ निवेदिता चौधरी, डॉ के एन शर्मा, प्रो. संगीता, प्रो. अर्चना, डॉ रश्मि, प्रो. महेश ‘अमन’ व समस्त शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *