लापता युवकों की तलाश में पुलिस विफलता को ले सड़क जाम

अजित जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। कोलियरी क्षेत्र (Colliery area) से रहस्यमय तरीके से पिछरी के लापता दो युवकों की तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों ने 9 जनवरी को फुसरो-जैनामोड़ मुख्यपथ घंटो जाम कर दिया। 24 घण्टे की प्रशासनिक अल्टीमेटम से सड़क जाम हटाया गया।

पेटरवार थाना (Petarvar Police station) के हद में पिछरी उत्तरी पंचायत के सीसीएल (CCL) की बंद पड़ी पिछरी कोलियरी के खदान क्षेत्र से बीते 7 जनवरी से रहस्यमय ढंग से लापता हुए पिछरी गांव के कथित दो युवकों को खोज निकालने के लिये 9 जनवरी को युवकों के परिजनो व ग्रामीणों ने काफी संख्या में जुटकर पिछरी के निकट फुसरो-जैनामोड़ मुख्यपथ को जाम कर दिया।जिससे दोनों ओर से वाहनों का तांता लग गया। कई यात्री बड़ी बसों को नहर मार्ग होते अंगवाली गांव बालूबंकर के रास्ते फुसरो तक आते देखा गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर पेटरवार, जरीडीह व बेरमो थाने की पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद बीच सड़क पर धरना पर बैठी महिला परिजनों व ग्रामीणों को लापता युवकों की खोज के लिये 24 घण्टे का अल्टीमेटम देकर जाम को अपराह्न हटाया जा सका। तीनो थाने के पुलिस अधिकारी गजेंद्र पांडेय, मो रुस्तम अहमद तथा पुनम कुजूर ने बताया कि बीते दो दिन से ही कथित लापता युवकों की खोज में सभी जुटे हुए हैं।
मालूम हो कि खदान क्षेत्र से गायब हुए युवकों के परिजनो ने सीसीएल ढोरी प्रबंधन के अधिनस्त केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों पर आरोप लगाया है। जिससे वहां नकारात्मक जवाब मिला। सड़क का जाम हटने के बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने दोनों गायब युवकों के आवास पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाते हुए दोनों की शीघ्र खोज निकालने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 9 जनवरी की शाम जैनामोड़ क्षेत्र के खुटरी गांव के निकट अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे दिशोम गुरु सह झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में भी मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल की मुस्तैदी किया गया था।

 321 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *