राकोमसं ने 13 अप्रैल का रेलवे साइडिंग बंद वापस लिया

साइडिंग कर्मियों ने वरुण कुमार सिंह को माला पहनाकर किया स्वागत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना रेलवे साइडिंग में कार्यरत कर्मी जो पीआर से टीआर किए गए हैं। उन्हें प्रबंधन द्वारा पूर्व में संडे ड्यूटी नहीं दिया जा रहा था।

साइडिंग में महिला शौचालय नहीं होना आदि समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने बीते 9 अप्रैल को पीट मीटिंग (Pete Meeting) में आगामी 13 अप्रैल को बंद की घोषणा किया था। उसे यूनियन द्वारा 11 अप्रैल को वापस ले लिया गया।

जानकारी के अनुसार साइडिंग कर्मियों का संडे दिए जाने के प्रबंधन के निर्णय पर 11 अप्रैल को वहां के कर्मियों ने अपने नेता वरुण कुमार सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सिंह ने आगामी 13 अप्रैल का चक्का जाम आंदोलन वापस लेने की घोषणा की।

ज्ञात हो कि साइडिंग में कार्यरत कुल 157 कर्मियों में पूर्व में 74 कर्मियों को ही रोटेशन के माध्यम से संडे दी जाती थी। जिसमें प्लस 2 कर्मियों को जोड़कर 76 कर्मियों का रोटेशन के माध्यम से संडे दिए जाने के प्रबंधन के निर्णय पर श्रमिक नेता सिंह ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आखिर प्रबंधन को देर सवेर समझ आ गया।

उन्होंने कहा कि पूर्व में रविवार को पीआर से टीआर मजदूरों सहित कुल कार्यरत 15 महिलाओं को प्रबंधन द्वारा संडे नहीं दिया जा रहा था। मौके पर वकील अंसारी, अंजनी सिंह, अमृत करमाली, ब्रजेश कुमार सिंह, भोलू भगत, सुजीत कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, एसएन रेड्डी, अशोक, दिलशाद, सिकंदर, युसूफ, टिपनी देवी, सुनीता देवी, बबनी देवी, जिरवा देवी, कलावती देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे।

 205 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *