राजद ने चलाया सदस्यता अभियान

प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर (समस्तीपुर)। राजव्यापी मेगा शिविर के तहत 12 मई को समस्तीपुर प्रखंड के हद में वाजितपुर पंचायत के विभिन्न वार्डो में राजद के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया। मौके पर लगभग 700 से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाये गए।

इस अवसर पर विधायक शाहीन ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम 1000 तथा विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 42,000 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरे जोर-शोर के साथ राजद का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राजद सामाजिक न्याय व सामाजिक सद्भाव का प्रतिक हैं। गरीब-गुरबों व शोषित-पीड़ितों की बुलंद आवाज है। राजद ने सदैव समाज कल्याण, प्रेम, भाईचारा, सद्भाव व राष्ट्र के विकास के लिए अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया है।

राजद ने साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लगातार संघर्ष किया है। विधायक ने कहा कि राजद के सदस्यता-अभियान को लेकर आम -अवाम में बेहद हर्ष व उमंग है। समाज का हर तबका बेहद तेज़ी से राजद का प्राथमिक सदस्य बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की उलटी गिनती प्रारम्भ हों गयी है। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की शर्मनाक पराजय तय है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर बीजेपी ने लोगों को ठगने काम किया है। जनता मोदी सरकार को सबक सिखाने के मूड में बैठी है। 2024 के चुनाव में जनता अपना सारा गुस्सा निकालेगी और देश में बीजेपी को 100 सीट भी नहीं आने देगी।

मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद के जिला महासचिव संतोष कुमार यादव ने की। कार्यक्रम को पूर्व जिला पार्षद सह राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, आदि।

युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ सूरज कुमार दास, युवा राजद के जिला महासचिव संतोष कुमार यादव, युवा राजद के मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, राजद नेता जितेन्द्र सिंह चंदेल, रितेश कुमार पिंकू, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, रामकुमार राय, जितेन्द्र प्रसाद सिंह जित्तू, भगीरथ सिंह, आदि।

राम विनोद पासवान, निरंजन मिश्र, मुखिया नागेन्द्र राम, सुमन झा, अंकित वर्धन, मनोज सिंह, अनिल राय, प्रमोद राय, मनोज कुमार बबलू, गनौर राम, आनंद लाल सिंह, कर्पूरी सिंह, रामनन्दन राय, शत्रुध्न पासवान, मो. ताबिश, अमरदीप राम, सुमन सौरभ आदि ने भी सम्बोधित किया।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *