राजद ने धूमधाम से मनाया 27वां स्थापना दिवस समारोह

वंचितो को समाजिक न्याय दिलाकर मुख्यधारा से जोड़ना पहली प्राथमिकता-राजद

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। राष्ट्रीय जनता दल का 27वां स्थापना दिवस समारोह 5 जुलाई को बोकारो जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम पार्टी का ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश भर में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। गरीब गुरबों का जीना मुहाल हो गया है।

फिर भी केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संवेदनहीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला में राजद का संगठन काफी तेजी से मजबूत हो रहा है। आम जनता राजद को एक विकल्प के रूप में देख रहा है। राजद उस पर खरा उतरने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है।

प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना गरीब गुरबा, शोषित पीड़ित, दलित समाज, पिछड़े, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और वंचित समाज को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए किया गया था। पिछले 27 वर्षों में राजद ने काफी उतार-चढ़ाव के बाद भी अपने उद्देश्यों की पूर्ति में काफी हद तक सफल रही है।

उन्होंने कहा कि लाख बाधाओं के बाद भी पार्टी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों की ओर पार्टी अग्रसर है। उन्होंने कहा कि युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद का संगठन पूरे देश भर में मजबूत हो रहा है।

युवा राजद के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया है। दबे कुचले जनमानस को मुख्यधारा में लाने एवं जन मुद्दों को लेकर मुखर होकर आंदोलन करने की वजह से पार्टी की अपनी एक अलग पहचान है।

महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के आमजन को बराबरी का अधिकार और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वरीय उपाध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के आम नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है। परंतु आज वंचित तबके बाबा साहब के सिद्धांत से अनभिज्ञ हैं। रहिवासियों को अपने हक और अधिकार की जानकारी नहीं होने से शोषण के शिकार हो रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाई प्रमोद सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हृदया देवी, शंकर यादव, कमलेश कुमार, संजय कुमार पात्रे, भावेश कुमार साहनी, अजय कुमार, राजदेव पाल, लालमुनी देवी, सुनीता देवी, यशोदा देवी, सच्चिदानंद कुमार, जंग बहादुर यादव, सुनील यादव, विद्युत चंद्र, शैलेंद्र पांडेय, चंद्र भूषण गुप्ता, कुंदन कुमार गुप्ता, बालेश्वर प्रसाद, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, सुमन कुमार, शिव शंकर सिंह, सुदर्शन सिंह, रामनाथ यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *