विद्यालय हेड गर्ल बनी रिया व् अविनाश बना हेड ब्याय

शिशु विकास विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विद्यालय में संपन्न कक्षा प्रमुख तथा विद्यालय प्रमुख का चुनाव किया गया। चुनाव में रिया कुमारी विद्यालय हेड गर्ल तथा अविनाश कुमार विद्यालय हेड ब्याय चुने गये। इसे लेकर 20 जुलाई को कक्षा प्रमुखो के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रमुखो को शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष व् सामाजिक कार्यकर्त्ता अफजल अनीस ने कक्षा प्रमुख तथा विद्यालय प्रमुख को शपथ दिलाई। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अफजल अनीस ने कहा कि यह विद्यालय नित नयी ऊंचाई को हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय के कक्षा अष्टम, नवम तथा दशम का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम होना हम सबों के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा पद्धति से सुसज्जित है, जहां कंप्यूटर शिक्षा, स्मार्ट बोर्ड तथा वाई फाई उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय में प्रारंभिक, माध्यमिक तथा उच्च कक्षा प्रमुखो का चुनाव कर उन्हें शपथ दिलाना साफ करता है कि बच्चों में प्रारंभ से ही चुनावी और संवैधानिक प्रक्रिया का बोध कराया जा रहा है। जो भविष्य में शुद्ध लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर वर्ग प्रथम से रितिक कुमार रवानी, संजना कुमारी तथा दीप्ती कुमारी, वर्ग द्वितीय के मो. शाहिद तथा नैना कुमारी, वर्ग तृतीय के देव कुमार तथा अंजलि कुमारी, वर्ग चतुर्थ के मो. शारीक तथा तसकिया, वर्ग पंचम के अभय कुमार गोप तथा जीविका शाही, वर्ग षष्टम के मो. अजमत तथा श्रेया सलोनी, वर्ग सप्तम के सुभम पासवान, आदित्य कुमार रवानी, आदि।

अनिशा कुमारी तथा रिशु सेन गुप्ता, वर्ग अष्टम के प्रियांशु कुमार तथा तलत परवीन, वर्ग नवम से रितिक कुमार सिंह तथा प्रतिभा कुमारी, वर्ग दशम के अविनाश सेन गुप्ता तथा रिया कुमारी कक्षा को शपथ दिलाई गयी। वहीं विद्यालय का हेड ब्याय अविनाश तथा हेड गर्ल रिया कुमारी जबकि, सहायक हेड ब्याय वर्ग नवम के रितिक सिंह तथा सहायक हेड गर्ल कुमकुम कुमारी चुने गये, जिन्हे शपथ दिलाई गयी।

मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य द्रोथी देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, रुपेश केशरी, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार, के अलावा वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह, कमलमती गुप्ता, ममता सिन्हा, उमा वर्मन, पूजा बरनवाल, भावना कुमारी, नीलम देवी, तनुजा खातून, ललिता देवी, गौरी देवी, मालती देवी आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन मो. असलम तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामअयोध्या सिंह ने किया।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *