धमन भट्ठी विभाग में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ की बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) बोकारो इस्पात संयंत्र के धमन भट्ठी विभाग मे 5 सितंबर को एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ की धमन भट्टी शाखा कमिटी की बैठक एम.एम.11 मे हुई।

बैठक में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत चुनी गई शाखा कमिटी के पदाधिकारियों को बधाई तथा नवगठित कमिटी की सूचना सदस्यों को दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम वर्ष 2022-23 के लिए चुनी गई कमिटी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संयंत्र के मजदूर अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में मजदूरों को युनियन से अनेक अपेक्षाएँ है। आप सभी सक्षम और मजदूरों में लोकप्रिय है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके प्रयास से मजदूरों को वो सभी सुविधा मिलेगी जिनके वो हकदार है।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बीएसएल प्लांट (BPL Plant) में सुरक्षा की हालत बदतर है। इन्सेंटिव रिवार्ड खत्म करने की साजिश हो रही है। ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल हो रही है।

अनस्किल्ड के गेट-पास पर मजदूरों से स्किल्ड का काम कराया जा रहा है और वेतन अनस्किल्ड का दिया जा रहा है। ऐसी अनेक समस्याएँ है जिससे मजदूर जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धमन भट्ठी के मजदूरो ने हमेशा संयंत्र में मजदूर आंदोलन को नया आयाम दिया है। इसलिए नयी गठित कमिटी से मजदूर बहुत आशान्वित है।

अगर आप ईमानदारी से समस्याओं से लोहा लेंगे तो निस्संदेह आपको कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कमिटी इतनी मजबूती से काम करे कि प्रबंधन में भय का माहौल हो। सिंह ने नव गठित कमिटी को शुभकामना देते हुए कहा कि बेखौफ होकर मजदूर हित में काम करिये। पुरा धमन भट्ठी का मजदूर आपके साथ है।

बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि बहुत जल्द युनियन मजदूरों के समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपेगी। अगर प्रबंधन समस्याओ के निराकरण के लिए ठोस कदम नही उठाती है तो युनियन आन्दोलन को और तेज करेगी।

बैठक में सिंह के अलावे नवगठित कमिटी के अध्यक्ष महादेव उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मिश्रा, शाखा सचिव मो. इरफान, अम्बेदकर उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, संगठन सचिव मनोज कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष अमरदीप कुमार के साथ-साथ केन्द्रीय कमिटी के शशिभूषण तथा पी के देव ने अपने विचार व्यक्त किये।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *