उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। जिला समाहरणालय सभागार में 20 जुलाई को रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा Ramgadh district deputy commissioner Madhavi mishra) की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त मिश्रा ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर्स से आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा ने उपायुक्त को जानकारी दी कि आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइंस, कोरोना जांच एवं टीकाकरण आदि के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों के शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की भी जांच की जा रही है।

उपायुक्त ने सभी महिला सुपरवाइजर्स को उनके क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को उपलब्ध कराए गए पल्स ऑक्सीमीटर के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने एवं अगर किसी कारणवश कुछ पल्स ऑक्सीमीटर खराब हो गए हैं तो उनकी सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

टेक होम राशन (टीएचआर) के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस से वर्तमान में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीएचआर का सफल संचालन कर लाभुकों को समय से राशन उपलब्ध कराने के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं सुकन्या योजना के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंडवार महिला सुपरवाइजर्स से योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नियमित रूप से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा कर ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराए जा रहे गैस कनेक्शन आदि के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला सुपरवाइजर्स सहित अन्य उपस्थित थे।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *