लायंस क्लब द्वारा समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी ऑफिसर्स क्लब में लायंस क्लब द्वारा बीते 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सम्मान समारोह का उद्घघाटन डीवीसी के एचओपी नंदकिशोर चौधरी, क्लब के अध्यक्ष सुशील सिंह, डॉ एच कुमार तथा बोकारो-धनबाद जोन के चैयरपर्सन प्रकाश ठक्कर ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एचओपी चौधरी ने कहा कि संस्कृति से संस्कार का संचार होती है। शिक्षकों द्वारा दी गयी शिक्षा के चलते ही सम्मान, प्रतिष्ठा व उन्नति के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित कर उनके अमूल योगदान का आभार जताना जरूरी है।

समारोह में कॉर्मेंल स्कूल की शिक्षिका नम्रता पांडेय व सेवानिवृत शिक्षक मनोहरलाल चक्रम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीवीसी के उप महाप्रबंधक असैनिक सह उप मुख्य अभियंता विश्व मोहन गोस्वामी सहित क्लब के जोगेंद्र उर्फ बाबूलाल गिरी, एसडी सिंह, एनपी सिन्हा, बिनोद भाटिया, जितेंद्र सिंह, धरम सिंह, टीएन सिंह, मनोज कुमार, आदि।

पीपी श्रीवास्तव, डिप्टी डीजीएम विश्व मोहन गोस्वामी के अलावे केंद्रीय विधालय के प्रिंसिपल बलराम डे, डी कुमार, कॉर्मेंल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एम मिलर, उप प्राचार्या सिस्टर इनेट, संत पॉल स्कूल निदेशक सुरेश गायकवाड, प्रतिमा ठाकुर, विजया कुजूर, निशा सिंह, रोज मेरी, जानेश्वर प्रसाद सहित लायंस क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *