महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च में उमड़ा जनसैलाब

बिहार को सुखाग्रस्त घोषित करने को लेकर जमकर नारेबाज़ी

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महंगाई, बेरोजगारी, बुलडोजर राज के खिलाफ महागठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान पर बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 7 अगस्त को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक से प्रतिशोध मार्च निकाला। प्रतिशोध मार्च भगत सिंह चौक तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

भाकपा माले समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, फूलबाबू सिंह, बंदना सिंह, उपेंद्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार, ललन कुमार, प्रेमानंद सिंह, महावीर पोद्दार, सुनील कुमार, हरिकांत झा, दिनेश कुमार, अनील चौधरी, आदि।

फूलेंद्र प्रसाद सिंह, मनीषा कुमारी, समेत टींकू यादव, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, राज कुमार पासवान, रामगणेश राय, सुनील कुमार, गंगा पासवान, लोकेश राज, रौशन यादव, राजू कुमार झा, श्रवण राम, महेश कुमार, अशोक कुमार, मो० सगीर आदि के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

जो स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, गणेश चौक होते हुए भगत सिंह स्मारक स्थल पहुंचकर मार्च महागठबंधन के घटक दल राजद, भाकपा माले, भाकपा, माकपा, कांग्रेस के साथ सभा में तब्दील हो गया।

मौके पर राजद के अध्यक्ष राजेंद्र सहनी, कांग्रेस के अध्यक्ष अबू तमीम, भाकपा माले के जीबछ पासवान, भाकपा के सचिव सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, माकपा के सचिव राजाश्रय महतो की संयुक्त अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।

सभा को राजद विधायक आलोक महेता, अख्तरूल ईशलाम शाहीन, रणविजय साहू, पूर्व विधायक ऐज्या यादव, रोमा भारती, अरविंद सहनी, माकपा विधायक अजय कुमार, पूर्व विधायक सह माले नेत्री मंजू प्रकाश समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

इस दौरान कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी के अलावे अग्निपथ, प्रीपेड मीटर, भ्रष्टाचार, बुलडोजर राज, संविधान- लोकतंत्र पर हमला, नई शिक्षा नीति, बिजली विधेयक 2020, बिगड़ती कानून- व्यवस्था, बिहार को सुखाग्रस्त घोषित करने में आनाकानी करने के खिलाफ मांगों से संबंधित तख्तियां लहरा रहे थे।

महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, माकपा, भाकपा के वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के बैनर तले एकताबद्ध होकर संघर्ष तेज करने के निर्णय का स्वागत करते हुए राज्य की नीतीश एवं केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। अंत में अध्यक्ष मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।

 135 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *