कचरे से निकलते धुंआ से रहिवासी, स्कूली बच्चे व् राहगीर हो रहे परेशान

मोतीपुर वार्ड-26 में कूड़ा गिराकर आग लगाने से अनहोनी की आशंका-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 स्थित अमरसिंह स्थान से पश्चिम निचली जमीन में कूड़ा का ढ़ेर में आग लगा दिया गया है।

इसमें आग लगने से तेज हवा में उड़ रहे चिंगारी से आगलगी की संभावना से स्थानीय रहिवासी डरे सहमें हैं। शिकायत के बाबजूद नगर प्रशासन का मनमानीपूर्ण रवैया जारी है। अगर इस पर रोक नहीं लगाया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय रहिवासियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।

उक्त बातें 9 मार्च को क्षेत्र के दर्जनों रहिवासियों की शिकायत के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के बाद भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ललन दास ने कहा।
नेताद्वय ने कहा कि नगर परिषद के ठेकेदार जमीन मालिक के कहने पर निचली जमीन में कूड़ा गिराकर जमीन भराई कर रहा है। ठेकेदार द्वारा गिराये गये कूड़े की ढ़ेर में आग लगा दिया जाता है।

इससे स्थानीय रहिवासियों का जीना दूभर हो रहा है। कूड़ा से निकल रहा धुंआ से देखने में परेशानी, आंख से पानी निकलना, बदबू से सिर्फ स्थानीय रहिवासी, राहगीर ही नहीं, बल्कि बगल में संचालित हो रहे विद्यालय तक प्रभावित हो रहा है। और तो और तेज हवा में जल रहा ढ़ेर से चिंगारी उड़ता रहता है, जिससे क्षेत्र में आगलगी की आशंका बनी रहती है।

नेता द्वय ने बताया कि कई बार नगर परिषद से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। कहा गया कि यदि यहां कूड़ा गिराना बंद नहीं किया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय रहिवासियों के साथ मिलकर आंदोलन को बाध्य होगी।

 45 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *