गृह राज्यमंत्री से हाजीपुर मजफ्फरपुर यात्री ट्रेन चलाने की रहिवासियों ने की मांग

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर रेलवे स्टेशन से मजफ्फरपुर जाने के लिये प्रातः 5 बजे से दिन के 1 बजे के बीच कोई सवारी गाड़ी नही है। इसे लेकर हाजीपुर के शहरवासियों ने बीते दिनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से बंद हाजीपुर मजफ्फरपुर यात्री ट्रेन को चलाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि, कोरोना काल मे बन्द हुई सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी को जो रेल मंत्रालय ने बन्द किया, उसे आजतक चालू नही किया जा सका। जिस वजह से हाजीपुर मजफ्फरपुर स्टेशनों के बीच के स्टेशन घोसबर, सराय, बिठौली, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की से यात्रा करनेवाले हजारो डेली पैसेंजर विद्यार्थियों और ऑफिस में कार्य करने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि, हाजीपुर मजफ्फरपुर के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग स्थानीय यात्री संघ द्वारा कई एक बार की गई। सामाजिक कार्यकर्ता व् अधिवक्ता मुकेश रंजन द्वारा रेलमंत्री को पत्र भेजकर रेल मंत्री से बंद इन्टरसिटी सवारी गाड़ी को चलाने की मांग भी की गई।

वहीं बीते 21 फरवरी को हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिलकर जिला पार्षद रूबी कुमारी ने प्रातः 8 और 9 के बीच सोनपुर से मुजफ्फरपुर तक एक सवारी गाड़ी चलाने के लिए मांग पत्र दिया।

इससे पूर्व उक्त मामले को लेकर जिला पार्षद पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, डीआरएम सोनपुर से मिल चुकी है। मंत्री राय ने मांग पत्र पर तुरंत अनुशंसा करते हुए रेल मंत्री भारत सरकार को एक पत्र लिख कर जल्द ही एक सवारी गाड़ी चलाने का आश्वासन दिया।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *