ग्रामीण हलकों में जंगली हांथी की धमकी से रहिवासी खौफजदा

रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के मूड़हुल सुदी पंचायत के पाड़ी और जुमरा गाँव के जंगल के समीप के गांवो के आसपास 14 मार्च को एक हाथी का आतंक शुरू हो गया हैं। जंगली हाथी के आगमन की सूचना के बाद ग्रामीण रहिवासी काफ़ी दहशत मे है।

जानकारी के अनुसार 14 मार्च की संध्या लगभग 6 बजे जुमरा और पाड़ी गांव के बीच उक्त जंगली हाथी को घूमते देखा गया। हाथी को देख दर्जनों ग्रामीण रहिवासी ढ़ोल, नगाड़ा बजाना शुरू कर दिया, ताकि हाथी गाँव से जंगल की ओर चला जाए। रहिवासियों के अनुसार उक्त जंगली हाथी पर ढोल नागाड़े का कोई असर नहीं दिख रहा है। हाथी को देखते ही रहिवासी अपने अपने घरों मे दुबक गए है।

इस संबंध में स्थानीय लगभग दर्जन भर रहिवासियों का कहना है कि संभवतः हाथी के दल से एक हाथी बिछड़ गया है। उसे खोजने के लिए अन्य हाथियों का चित्कार लगातार जंगल की ओर से सुनाई दे रहा है। हाथी के खौफ से रहिवासियों द्वारा एक जगह एकत्रिक होकर ढोल नगाड़ा बजाना शुरू कर दिया गया है, ताकि हाथी जंगल की ओर पलायन कर सके।

हाथी भगाने के लिए वन विभाग द्वारा हाथी भगाओ का एक दल बना हुआ है। लेकिन समय पर सुचना मिलने के बावजूद भी हाथी भगाओ टीम सक्रिय नहीं दिख रहा है। जिस कारण ग्रामीण रहिवासी हलकान हैं।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *