कसमार में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ऋण चुकाओ और ऋण पाओ शिविर

शिविर में बीओआई महाप्रबंधक ने किसानों को योजनाओं से अवगत कराया

शिविर में 532 केसीसी एनपीए धारक का एकमुश्त हुआ ऋण समझौता

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल के सौजन्य से 17 फरवरी को कसमार एवं खैराचातर शाखा द्वारा कसमार शाखा के मंजूरा पंचायत में केसीसी से सम्बंधित ऋण चुकाओ एवं ऋण पाओ महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बीओआई एनबीजी झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार, बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्विनी कुमार मित्तल, उप आंचलिक प्रबंधक एल एन डागरा, मुख्य प्रबंधक (वसूली) अरुण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर बैंक के एनबीजी महाप्रबंधक मनोज कुमार ने उपस्थित कृषकों को बैंक द्वारा दी जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया। साथ ही कृषकों को यह भी बताया कि कैसे वे समय पर ऋण चुकाकर ब्याज दर पर सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कर्ज चुकाओ अभियान के तहत गरीबों के जनकल्याण के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। महाप्रबंधक ने कहा कि किसान भगवान का रूप होता है। किसानों के हित में उन्होंने संबंधित ब्रांच मैनेजर को निर्देश दिया कि बढ़ चढ़कर किसानो के प्रति काम करें।

इस अवसर पर बीओआई कसमार शाखा प्रबंधक मंटू रजक ने महाप्रबंधक को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसानों के हित में बैंक द्वारा उल्लेखनीय काम होगा। शिविर में काफी संख्या में कृषकों के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं। शिविर में 532 केसीसी एनपीए धारक का एकमुश्त ऋण समझौता किया गया एवं 136 नए केसीसी हेतु कृषकों से आवेदन जमा कराए गए।

शिविर में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत कसमार प्रखंड के दो लाभुकों को स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, कसमार शाखा प्रबंधक मंटू कुमार रजक, जोनल कार्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत, मंजुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो, आदि।

खैराचातर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जयसवाल, सिंहपुर पंसस विनोद महतो, मुखिया पति घनश्याम महतो, धनलाल कपरदार, सूरज जयसवाल, दुर्गा प्रजापति, मंगरु करमाली, खैराचातर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार यादव समेत बैंक बीसी धर्मेन्दू शेखर मुखर्जी, शिव कुमार, दीपक जयसवाल, संजय कुमार वर्मा, जितेंद्र महतो, समीर जयसवाल, अजय जयसवाल, लालदेव महतो के अलावा अन्य कृषक व ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *