मोदी हटाओ देश बचाओ

युवा सेना ने निकली राज्यव्यापी साइकिल रैली

मुश्ताक खान/मुंबई। पेट्रोल डिजल (Petrol diesel)  कि कीमतों में लगातार उच्छाल को देखते हुए युवा सेना प्रमुख व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ रविवार को कुर्ला विधानसभा परिसर में राज्यव्यापी आंदोलन किया।

इस आंदोलन में युवासेना के कार्यकर्ताओं के साथ – साथ शिवसैनिकों ने साइकिल रैली निकाली और केंद्र की सरकार को संभलने की चेतावनी भी दे डाली। क्या यही है अच्छे दिन, मोदी हटाओ देश बचाओ।

केंद्र सरकार की बतोले बाजी, सबका साथ सबका विकास,अच्छे दिन आएंगें? यह सब महज जुमला ही है। केंद्र सरकार की जुमलेबाजी ने देश को तबाही के मूहाने पर पहुंचा दिया है। सरकार की गलत नितियों के कारण महंगाई चरम पर है वहीं र्ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इसे देखते हुए युवा सेना प्रमुख और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के आदेश पर शिवसैनिकों ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आदित्य ठाकरे के आदेशानुसार वरुण सरदेसाई के मार्गदर्शन में कुर्ला में साइकिल निकाली गई।

रविवार को कुर्ला विधानसभा में आयोजित इस रैली में शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर, स्थानीय नगरसेवक व शिव सैनिकों ने जमकर मोदी सरकार को कोसा, पेट्रोल डिजल 100 के पार, क्या यही हैं अच्छे दिन?

यह रैली कुर्ला गार्डन स्थित बालासाहेब ठाकरे अभ्यासिका से होते हुए र्सेश्वर मंदिर मार्ग, तकियावाड, गोल बिल्डिंग, आजाद होटल होते हुए महावीर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई। पेट्रोल-डिजल के खिलाफ हुए राज्यव्यापी आंदोलन में युवासेना के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का प्रदर्शन किया।

 233 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *