महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय वेलफेयर समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 8 मार्च को क्षेत्रीय वेलफेयर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर सुधार करने की मांग प्रबंधन से की गयी।

कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General manager MK Punjabi) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा जारंगडीह रेलवे साइडिंग सहित विभिन्न खदान क्षेत्रों में महिला शौचालय बनाने, आवास मरम्मति, शुद्ध पेय जलापूर्ति, आदि।

बिजली, सड़क, पार्क, सीसीएल कर्मी के ग्रेचयूटी, पदोन्नति के अलावा पूर्व की भांति मीटिंग मिनट्स उपलब्ध कराने आदि बुनियादी समस्याओं को रखा गया। इसके अलावा आवासीय कॉलोनीयों के पिछले हिस्से की सफाई पर ध्यान देने अथवा फेवर ब्लॉक लगाने या ढलाई करने की मांग की गयी।

इस मौके पर महाप्रबंधक पंजाबी ने कल्याण समिति को आशवस्त किया कि तमाम मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्य का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रो रिपेयरिंग 3 साल के बाद ही आता है। वहीं शादी विवाह जैसे छोटे-छोटे काम का प्रोविजन नहीं है, किंतु उसे किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से क्षेत्रीय स्तर पर टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा।

जिसके अनुसार आपको मैसेज देखकर उस ठेकेदार को कार्य संपादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल और सिविल का टेंडर हो चुका है। जहां तक ग्रेचयूटी भुगतान का सवाल है उसे जल्द से जल्द निष्पादित किया जायेगा।

पेयजल के विषय में कहा गया कि एक्वा गार्ड से तमाम कर्मियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगा। जहां तक पार्क की व्यवस्था की बात है उसे भी दुरुस्त करने की बातें कही। उन्होंने कहा कि 14 लाख का कोयले का उत्पादन का टारगेट है जिसे 31 मार्च तक पूरा करना है। इसे सभी के संयुक्त सहयोग से ही पुरा किया जा सकता है।

इस अवसर पर वेलफेयर समिति सदस्य सह यूनियन पदाधिकारी पीके जयसवाल, शमशुल हक, सचिन कुमार, कमलेश कुमार गुप्ता, इकबाल अहमद, नवीन कुमार विश्वकर्मा, बाल गोविंद मंडल, राजू रविदास, कामोद प्रसाद, गणेश राम जबकि अधिकारी की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार,आदि।

क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, वेलफेयर कमिटी चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, उप प्रबंधक असैनिक ज्ञानवर्धक, कार्यालय कर्मी शब्बीर अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *