क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति ने किया गोविंदपुर परियोजना का निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathra Area) के गोविंदपुर परियोजना भूमिगत खदान का क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा 30 अगस्त को निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान विभिन्न खामियों की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा से संबंधित बहुत सारी खामियां पाई, जिसे निरीक्षण पश्चात परियोजना स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल (Confrence Hall) में प्रबंधन के साथ बैठक में क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा दूर करने की बात कही गयी। समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन प्रबंधन के द्वारा दिया गया।

निरीक्षण दल में क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अलावे इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, आरकेएमयू नेता बैरिस्टर सिंह, पीके जयसवाल, सीटू नेता निजाम अंसारी, एक्टू नेता बाल गोविंद मंडल, हिमकिप नेता इम्तियाज खान, झाकोमयू नेता नागेश्वर करमाली, भामसं नेता टिकैत महतो, एटक नेता नवीन कुमार विश्वकर्मा, जमसं नेता अरविंद कुमार ओझा, आदि।

अझाकोससं नेता राजेंद्र कुमार सागर तथा गोविंदपुर परियोजना के अधिकारियों में खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, खान सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर यादव, खान इंचार्ज देवनंदन कुमार, निखिल कुमार, बंटी प्रमाणिक, मिथिलेश कुमार महतो, अरुण कुमार चौधरी, रेवालाल बेदिया, जागेश्वर यादव, दिनेश्वर मंडल एवं अन्य मौजूद थे।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *