क्षेत्रीय सलाहकार समिति व् प्रबंधन ने किया खदान क्षेत्र का निरीक्षण

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोलियरी में उत्पादन बढाने को लेकर 21 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति एवं क्षेत्रीय प्रबंधन ने क्षेत्र के गोविंदपुर फेस टू खदान का निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में टीम ने स्थानीय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार गोबिंदपुर फेज दो के उत्पादन में वृद्धि को लेकर टीम ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर वहां कार्यरत कर्मियों से वार्ता किया गया। इस संबंध में कार्यरत माइंस (working mines) के मजदूरों का कहना था कि गोविंदपुर फेस टू माइंस का उत्पादन को लेकर वे सभी गंभीर भी हैं।

आगे सलाहकार समिति सदस्यों को कहा कि यह उत्पादन का समय है और उन्हें केवल दो तथा अधिकतम तीन संडे के रूप में दिया जाता है। अगर चार संडे दे दिया जाए, तो उत्पादन स्वत: हीं कोयला उत्पादन बढ़ जाएगा।

उपस्थित मजदूरों ने सलाहकार समिति सदस्यों को न्यू माइनस स्वांग कोलियरी के श्रमिक आवासों का छत सीपेज का अवलोकन कराया। कॉलोनी की सड़क व्यवस्था को भी दिखाया गया। जिसे प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार ने जल्द से जल्द मरम्मति कराने की बात कही।

निरिक्षण के क्रम में प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार (Administration Jayant Kumar), एसओ(सी) सुमन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार,आदि।

परियोजना के उप कार्मिक प्रबंधक आरपी यादव, प्रबंधक पवन कुमार, खान सुरक्षा अधिकारी रंजीत उपाध्याय, आदि। जबकि यूनियन की ओर से सचिन कुमार, राज कुमार मंडल, रामेश्वर साव, अनूप कुमार स्वाइं, शमशुल हक, नागेश्वर करमाली आदि मौजूद थे।

 205 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *