सीसीएल सीएमडी से मिला राकोमसं का प्रतिनिधिमंडल

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड की राजधानी रांची में सीसीएल मुख्यालय में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद (CCL CMD PM Prasad) से मिलकर कथारा क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मौके पर राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सबसे पहले नए वर्ष के अवसर पर संगठन की ओर से सीएमडी को शुभकामना देते हुए कथारा क्षेत्र के उत्पादन तथा वेलफेयर कार्यों पर प्रकाश डालते हुए चर्चा किया गया।

क्षेत्र की समस्याओं में मुख्य रूप से श्रमिकों के पदोन्नति, सेवानिवृत्त और मृत श्रमिक के आश्रितों को पावना पैसा का भुगतान वेलफेयर कार्यों को गति देने के लिए असैनिक अभियंता ओवरसियर तथा कार्मिक प्रबंधक की कमी को दूर करने का चर्चा हुई।

चर्चा के क्रम में कथारा में मजदूर क्लब (Labour Club) का निर्माण करने, कथारा फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground) के स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने के साथ स्लरी तथा रिजेक्ट सेल में हैंड लोडिंग के तहत सेल को चलाए जाने की मांग की गई। सीएमडी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि न्याय संगत कार्य होगा।

उत्पादन और वेलफेयर में प्रबंधन की हमेशा सार्थक पहल होगी। कोताही बरतने वाले अधिकारियों की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र में असैनिक विभाग के द्वारा मनमाने ढंग से मजदूरों को मिल रहे प्रताड़ना के खिलाफ सीएमडी को अवगत कराते हुए चर्चा किया गया।

कथारा डीएवी जूनियर विंग के बगल में निर्मित बेकार पड़े भवन को डीएवी स्कूल में समाहित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया। सीएमडी ने कथारा क्षेत्र का विस्तारीकरण के लिए जारंगडीह कोलियरी, कथारा कोलियरी, स्वांग कोलियरी के संदर्भ में कार्य योजना पर चर्चा की।

सीपीपी के परिचालन में तकनीकी कारणों को रखते हुए विभागीय स्तर पर इसे चला पाने में मुश्किलों का जिक्र करते हुए जल्दी कुछ निर्णय लिए जाने की बात सीएमडी ने कही।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सीसीएल रीजनल समिति के सचिव व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, युवा कन्ग्रेसी विजय यादव, रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *