आरसीएफ पुलिस ने खतरनाक आरोपी को भेजा सेंट्रल जेल

गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा – बालासाहेब घावटे

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। वाशिनाका परिसर के लक्ष्मीनगर सोसायटी, रेलवे ट्रैक आदि क्षेत्रों में आतंक फैलाने वाले अरुणाचलम गणेश मूर्ति नायडू उर्फ ​​​​अरुण मूर्ति नायडू (25) को आरसीएफ पुलिस स्टेशन ने एमपीडीए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार मूर्ति नायडू को अदालत ने एक साल के सजा का प्रावधान किया है। इस अवधि में आरोपी करीब एक माह ठाणे जेल में रहेगा उसके बाद उसे पुणे या नासिक जेल भेजा जायेगा।

आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police Station) के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब घावटे ने बताया कि वाशिनाका परिसर में आतंक फैलाने वाले अरुणाचलम गणेश मूर्ति नायडू उर्फ ​​​​अरुण मूर्ति नायडू (25) को एमपीडीए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास दातिर, संतोष गावशेट्टे, रविंदर मोहिते आदि ने आरोपी मूर्ति नायडू की काउंसिलिंग भी की, लेकिन वह अपने आदत से बज नहीं आया।

पुलिस के अनुसार वह किसी को भी जान से मारने की धमकी देता था, इसके आलावा मारपीट, घातक हथियार ले कर घूमना, जबरन चोरी करना, निर्वासन आदेश का उल्लंघन करना, आपराधिक धमकी देना, नशीला ड्रग्स रखना, डरा-धमका कर एक लोक सेवक को अपने कर्तव्य से विमुख करना आदि शामिल है।

इसके तहत 26दिसंबर 2022 को दायर परिवाद पर आरसीएफ थाना धारा 387, 386, 323, 504, 506 (2), 427 आई.डी.वी. मपोका की धारा 37(1)(ए), 135, 142 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि मूर्ति नायडू 2017 से आपराधिक रिकॉर्ड पर था। पुलिस द्वारा उसे सुधरने का मौका भी दिया गया लेकिन उसके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ।इसे देखते हुए आला अधिकारीयों के आदेश पर 17अप्रैल 2023 को अरुणाचलम गणेश मूर्ति नायडू उर्फ ​​​​अरुण मूर्ति नायडू को ठाणे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

इससे पहले आरसीएफ थाने में 05 खतरनाक आईएस के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब घावटे, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल कर चुके हैं। इस बार पाटिल की टीम में सफौ, गुलाब चौधरी, पोशी सचिन वाघमारे, सिपाही मीनल पाटिल आदि ने मूर्ति नायडू को जेल तक पहुंचा दिया।

 171 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *