आरसीएफ पुलिस ने कराया शांतिपूर्ण विसर्जन !

3 स्थलों पर हुआ 6 हजार से अधिक गणपति बाप्पा विसर्जित

मुश्ताक खान/मुंबई। कोरोना के कारण करीब दो वर्षों बाद देशवासी महाराष्ट्र के सबसे बड़े व महत्वपूर्ण त्यौहार “गणेशोत्सव” हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। मुंबई और उपनगरों के सभी छोटे बड़े उत्सव मंडलों में आम जनता के साथ – साथ नेता और अभिनेता भी बाप्पा के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

इस कड़ी में आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में तीन स्थानों पर 6 हजार से अधिक घरेलु गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस के जवानों की सक्रियता के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घाटी।

आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब गावटे ने विसर्जन से पूर्व आशीष तालाब, माहुल सी फेस और टाटा पावर जेट्टी, तीनों विसर्जन स्थलों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने घरेलु भगवन गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने की अनुमति दी।

विसर्जन स्थलों का जायजा लेने के दौरान वरिष्ठ अधिकारी गावटे के साथ सभी पीआई, एपीआई और पीएसआई मौजूद थे। करीब 22 वर्ग की. मी में फैले आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में आशीष तालाब, माहुल सी फेस और टाटा पावर जेट्टी में 6 हजार से अधिक घरेलु गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

इस दौरान आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब गावटे के नेतृत्व में तीनों विसर्जन स्थलों पर तैनात अधिकारी और उनके मातहत काम करने वालों ने आम व खास सभी लोगों का भरपूर सहयोग किया।

गौरतलब है कि कोरोनाकाल के बाद यह पहला महोत्सव है जिसे महाराष्ट्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं कमोबेश देश के सभी राज्यों के आलावा पुरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ गणेशोत्सव मनाने की परंपरा बढते जा रही है। इस महापर्व की पहली कड़ी में डेढ़ दिनों के गणपति बाप्पा के विसर्जन आशीष तालाब पर भी हुआ।

यहां आरसीएफ पुलिस के ए पी आई अनिल कुमार बेदरे, पीएसआई रमेश खपाले और नंदकिशोर वाबले आदि ने घरेलु गणपति बाप्पा की प्रतिमा को जल रक्षकों के साथ तालाब में जा कर विसर्जित किया। इसे देख तालाब परिसर में जमा भीड़ में लोगों के गणपति बाप्पा मोरया के उद्घोष से पूरा वातावरण गणेशमय हो गया।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *