आरसीएफ पुलिस ने तोड़ा नशेड़ियों नेटवर्क

68 नशेड़ियों सहित 4 नशीले पदार्थों के सौदागर गिरफ्तार

मुश्ताक खान/मुंबई। आरसीएफ पुलिस (RCF  Police) ने पहली जनवरी से 31 जुलाई तक 68 नशेड़ियों के साथ-साथ 4 नशीले पदार्थों के सौदागरों को गिरफ्तार किया। इस पुलिस स्टेशन (Police station) की हद में आने वाले विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

जहां से कुछ को राहत मिली, लेकिन अधिकांश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों पर एन डी पी एस अधिनियम 1985 के आलावा 8 (क) सह 27, 8 (क) सह 20 के तहत मामला दर्ज किया गया। इनमें से कुछ छात्र भी थे जिन्हें समझा-बुझा कर इस बार छोड़ा गया।

आरसीएफ पुलिस के सीनियर बालासाहेब गावटे ने बताया की हमारे टीम में युवा अधिकारी व उनके सहयोगियों ने कम समय में नशेड़ियों के नेटवर्क (Network) को तोड़ने में सफलता पाई है।

उन्हीनें इसके लिए पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर नीमजकर व उनके सहयोगी धनाजी वलेकर, रोहित फरांदे, योगेश तिकोणे की टीम बनाई, जो 68 नशेड़ियों के साथ-साथ 4 नशीले पदार्थों के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पीएसआई ज्ञानेश्वर नीमजकर साधारण युवकों की टोली मिक्स हो जाते हैं, ठीक इसी तरह इनकी टीम भी है। जो कि पुलिस के लिए फायदे मंद है। पीएसआई (PSI) नीमजकर के अनुसार वाशी नाका परिसर के आरएनए पार्क, भारत नगर, म्हाडा कॉलोनी, विष्णु नगर, मुकुंद नगर, इंद्रा नगर आदि इलाके से हम और हमारी टीम ने नशाखोरी में लिप्त लोगों के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता पाई है।

हालांकि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब गावटे द्वारा नशाखोरी के खिलाफ जनजागृति अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद यह आंकड़ा चौंकाने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 22 वर्ग कि. मी के दायरे में फैला आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में 8 लाख से अधिक आबादी है। आरसीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब गावटे के अनुसार हमारे यहां झोपड़पट्टियों के अलावा म्हाडा कॉलोनी, एसआरए हाउसिंग, आरसीएफ कॉलोनी, बीपीसीएल कॉलोनी, एचपीसीएल कॉलोनी, टाटा पॉवर, बीएआरसी का समावेश है।

घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में संवेदनशील इलाका भी है। इस परिसर को औधोगिक क्षेत्र भी कहा जाता है। इन्हीं कारणों से यह पुलिस स्टेशन हर समय अलर्ट रहता है। गावटे ने बताया की हमारी टीम इस क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखती है। इन्हीं कारणों से आरोपी भागने में कामयाब नहीं हो पाते।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *