तेनुघाट में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र बीते 24 अक्टूबर को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान शहर के अलावा ग्रामीण इलाके के अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन भी कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार इस दौरान परंपरागत तरीके से बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एफ टाइप सार्वजनिक दुर्गा मंडप, छाता चौक, तेनुघाट मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 के प्रतिमा विसर्जन पूर्व नगर भ्रमण के लिए निकली। भ्रमण के बाद विधिवत प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी थी।

इससे पूर्व तेनुघाट एफ टाइप में लगे मेला का बच्चे, महिलाएं सहित सभी ने आनंद उठाया। वहीं नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने अपनी पत्नी के साथ विधिवत हवन किया और माँ से अर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं विधायक डॉ महतो ने क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना की।

शारदीय नवरात्र के महानवमी पूजन को लेकर तेनुघाट एफ टाईप चौक, छाता चौक, न्यू मार्केट और 2 नंबर मंडप में श्रद्धालुओं का पूजा और हवन करने को लेकर खास उत्साह देखा गया। पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव और मिथलेश कुमार के द्वारा सहयोग किया गया।

इस अवसर पर तेनुघाट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में वर्ष 1964 से पूजा होती आ रही है। साथ ही बताया कि यहां का पूजा का महत्व अलग ही है। इस मंडप की खासियत यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह अवश्य पूर्ण होता है। जिसकी वजह से रहिवासियों की श्रद्धा भी अधिक रहता है।

बता दें कि यहां आसपास के लगभग 10 किलोमीटर से श्रद्धालु पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाता है। तेनुघाट में महिलाओं द्वारा विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला भी खेला गया। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है। फिर अगले साल माता आएगी और धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे।

वही तेनुघाट एफ टाइप में विजयदशमी के दिन बीते 24 अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन किया गया। इस बारे में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि रावण दहन का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कहा कि हम सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई को अपनाना है।

 120 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *