राधे मां की तरफ से 5000 जरूरतमंदों में बंटा राशन कीट

कोरोना योद्धाओं को पंखा देकर किया गया सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार को ममतामयी राधे मां की ओर से मुकेरिया में बड़े पैमाने पर करीब पांच हजार जरूरतमंदों में राशन कीट का वितरण किया गया। कोरोनाकाल में सेवा देने वाले सफाई कर्मचारी व पुलिस कर्मचारियों को पंखा भेंट कर सम्मानित किया।

इसके लिए होशियारपुर जिला के मुकेरिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ममतामयी राधे मां के दर्शन करने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।

गौरतलब है कि इस अवसर पर श्री राधे मां ने कहा कि समाज सेवा एक से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि जो सुख हमें दुसरो की सेवा या समाज की सेवा करने में मिलता है, वो सुख सभी सुखों से अलग है।

उन्होंने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि सेवा परमो धर्म और अगर यह भावना सभी मनुष्यों के ह्रदय में व्याप्त हो जाए तो मानव जीवन को सार्थकता मिल जाएगी तथा जरूरतमंद लोगो को जीवन में ख़ुशी प्राप्त होगी। राधे मां ने कहा मानव जाति या जीव-जंतुओं की सेवा हो सभी में धर्म की प्राप्ति के साथ-साथ लोगों को आत्म संतुष्टि के बीच जीवन भी सफल होता है।

ममतामयी राधे मां ने कहा कि जो व्यक्ति समर्थ है उन्हें अपनी नेक कमाई से कुछ न कुछ हिस्सा जरूरतमंद लोगो की सहायता में लगाना चाहिए। इस समय पर श्री राधे मां चैरिटेबल सोसायटी न्यू दिल्ली एवं सेवादार महंत बलदेव दास, विधायक जंगी लाल महाजन, सेवादार रुपिंदर कश्यप, संजीव गुप्ता, छोटी मां , रजी मासी, पम्मा पहलवान, आदि

टल्ली बाबा, अमर सिंह राजपूत, डॉ सुशील सहगल,चन्द्र मोहन शर्मा, अरुणेश शाकर,मंगलेश कुमार जज, राजीव गुप्ता, नंदी बाबा, हरजिंदर सिंह पदमा गुप्ता, मीना गुप्ता, विक्की गुप्ता, कपिल अरोड़ा, हितेश नागपाल, पुष्पेंद्र भाटिया, रुपिंदर भाटिया ऑस्ट्रेलिया, विशाल शर्मा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *