पकड़ा गया मंदबुद्धि नाबालिग का बलात्कारी,

आरसीएफ पुलिस के शिकंजे में मजनु

मंदबुद्धि बच्ची को मिलेगा हर संभव सहयोग – केदारी पवार

विशेष संवाददाता/मुंबई। मंदबुद्धि नाबालिक लड़की के बलात्कारी को आरसीएफ पुलिस की टीम ने स्थानीय युवकों के सहयोग से चंद घंटों में शंकर देवल इलाके के पार्किंग एरिया से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांसिल की है।

लगभग 12 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिक वाशीनाका परिसर के मुकुंद नगर के बिल्डिंग नंबर 21 की रहने वाली है और आरोपी अकबर मुश्ताक शेख (28) भी उसी बिल्डिंग का निवासी है। आरोपी के इस कृत से स्थानीय नागरिकों में भारी रोष देखा जा रहा है।

गुरुवार देर रात हुई इस घटना को पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायधीश ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पीड़िता की मां ने इस मामले की शिकायत आरसीएफ पुलिस में की, इस दौरान स्टेशन हाउस में पीएसआई अनिल देवरे मौजूद थे। शिकायत मिलते ही उन्होंने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार को दी।

मंदबुद्धि नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की बात सुनकर पवार तमतमा गए और उन्होंने नाईट शिफ्ट की टीम को आदेश दिया कि “अरेस्ट हिम् – एस सून एस पॉसिबल ” बॉस के आदेश पर पुलिस की टीम ने अपने – अपने सूत्रों को हाई अलर्ट कर जांच शुरू कर दी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम हरकत में आई।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने सभी के सहयोग से बलात्कारी अकबर शेख (28) को शंकर देवल इलाके के पार्किंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को आईपीसी की धारा 376 (2) (J) (L), 363, 323, 506 (2) के तहत दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पोस्को अधिनियम 4, 6, 8 और 10 को भी जोड़ा है।

आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी केदारी पवार के मार्गदर्शन में पीआई शिवजी पावड़े, एपीआई हनुमंत ओउलकर, पीएसआई अनिल देवरे पुलिस नाइक पाटील, मोकल और वीर आदि की भूमिका अहम् रही। पुलिस टीम के अनुसार आर्थिक तंगियों से जूझता मंदबुद्धि नाबालिक पीड़िता की मां मझगांव क्षेत्र में घर खाते में काम करती है।

इसके लिए उन्हें प्रतिदिन मुकुंद नगर से मझगांव जाना-आना पड़ता है। ऐसे में कभी कभार ट्रैफिक आदि कारणों से वापसी में देर भी होती है। इसी का लाभ उठाते हुए आरोपी मंदबुद्धि नाबालिक के साथ मुह कला किया।

बताया जाता है कि अकबर शेख मुकुंद नगर के उसी बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहता है, उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल आरोपी को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है, अब उसे 31 मई को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा। इस मामले में आगे की जांच अनिल देवरे कर रहे हैं।

Tegs: #Rapist-of-mentally-retarded-minor-caught

 97 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *