हावड़ा को हरा रांची बनी पहली सर्वो टी-20 महिला क्रिकेट की विजेता

प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़(बोकारो)। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल (Adra Railway mandal) आयोजित प्रथम सर्वो वूमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 20 मार्च को आद्रा के इंजीनियरिंग ग्राउंड मे फाइनल खेला गया। फाइनल में डिविज़नल स्पोर्ट्स एसोसिएशन हावड़ा और रांची डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन रांची की टीमें आमने-सामने थी। दोनों ही टीम ने अपने-अपने ग्रुप में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में हावड़ा को हराकर रांची की टीम बनी पहली सर्वो टी-20 महिला क्रिकेट की विजेता।
सर्वप्रथम टॉस जीतकर रांची की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाए। जवाब ने 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हावड़ा की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 109 रन ही जुटा पायी। रांची की टीम ने इस मैच को 3 रनों से जीत लिया। इस रोमांचक मैच में जीत हासिल कर, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन रांची की टीम प्रथम सर्वो-आद्रा महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी।
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सर्वो-आद्रा की अध्यक्षा सुषमा सिन्हा, उपाध्यक्षा शैलजा मोहंता एवं अन्य माननीय सदस्याओं द्वारा दोनों ही टीमों के सभी महिला खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। साथ ही साथ टूर्नामेंट से जुड़े रहे सभी अंपायर तथा कॉमेंटेटरों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस रोमांचक क्रिकेट मैच देखने आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक धनेश्वर मोहांता, मंडल खेल अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ओमप्रकाश चारण सहित आद्रा मंडल के सभी प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे। इस रोमांचक मैच के दौरान दर्शकों की भीड़ अंत तक जमी रही। सभी ने इस फाइनल मैच का खूब आनंद उठाया।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *