उल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई रामनवमी जुलूस

अंगवाली के बांधधार एवं ढांगीमहुआ अखाड़े के युवक हुए शामिल

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायतों में रामनवमी का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी हुआ।

जानकारी के अनुसार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित श्रीहनुमान मंदिर में सुबह से दोपहर तक पुजारी राजेश चटर्जी द्वारा बजरंगबली की विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात अपराह्न पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महविरी झंडा के साथ जुलुश निकाली गई। इसमें बांध धार एवं ढांगी महुआ अखाड़े के युवक शामिल हुए।

तीनों ध्वजों को सामूहिक रूप से मुहल्ला मार्ग मुस्लिम टोला होते काली मंदिर चौक, रामधाम चौक, कदम टोला, मंडल टोला,पिपरा टोला,हनुमान मंदिर चौक, मानस स्थल, राजा टांड़, नहर चौक, नहर पार, सड़क टोला,बंगाली टोला,जयसवाल टोला, नायक टोला, मिश्रा टोला, कोचा कुल्ही, मिश्रा वार्ड1, यादव टोला मार्ग से पुनः मंडपवारी चौक बजरंग ध्वज को मंदिर में लाकर स्थापित किया गया।

जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मंडपवारी चौक, काली मंदिर परिसर एवं पांडे चौक हनुमान मंदिर के निकट रहिवासियों द्वारा चना, गुड़, शरबत आदि की व्यवस्था किया गया था।

जुलूस के साथ दंडाधिकारी कसमार प्रखंड के जेई बिंदेश्वर मुर्मू, पेटरवार थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार सशस्त्र बल सहित पूजा समिति अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, एचएम राधेकृष्ण रजवार, अजीत रविदास, विदेशी रजवार, आदि।

सुरेश रविदास, गौतम पाल, हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, रियाज अहमद, आले नवी अंसारी, सदर जम्मीरुद्दीन अंसारी, जुगल रजवार सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, युवक, बुजुर्ग जुलूस में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *