कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ राकोमसं ने खोला मोर्चा

भव्य जुलूस निकालकर पीओ कार्यालय पर की सभा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोलियरी प्रबंधन और इंटक से संबद्ध राकोमसं यूनियन में बीच कामगारों के स्थानांतरण को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है। इसे लेकर यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना प्रबंधन के खिलाफ इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक फरवरी को भव्य जुलूस निकालकर सभा की।

सभा को बतौर मुख्य अतिथि राकोमसं रीजनल अध्यक्ष एवं सचिव सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया तथा कोलियरी प्रबंधन को मनमानी पर रोक लगाने की ताकीद की।

बताया जाता है कि जारंगडीह खुली खदान से सैकड़ों की संख्या में झंडा लेकर राकोमसं कार्यकर्ता यूनियन के क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में नारा लगाते जारंगडीह परियोजना कार्यालय पहुंचे। जहां सभा की गई। सभा के उपरांत यूनियन द्वारा प्रेषित 21 सूत्री मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन परियोजना के प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा को सौंपा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राकोमसं सीसीएल रिजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल उर्फ बबनी ने कहा कि अगर प्रबंधन मजदूरों के साथ साजिश करती है तो हम लोग प्रबंधन को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जान बूझकर यहां से मशीनों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रही है। साथ ही मजदूरों का स्थानांतरण भी कर रही है। इसका जमकर विरोध होना चाहिए।

सीसीएल एवं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन दोहरी नीति अपना रही है। रैक से कोयला बेचकर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से वंचित कर रही है। यह नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जानबूझकर एक साजिश के तहत पूरे जारंगडीह कोलियरी को आउटसोर्सिंग कर विभागीय कामगारों के साथ अन्याय कर रही है।

सिंह के अनुसार यदि आउटसोर्सिंग से संडे को उत्पादन कार्य कराया जा सकता है तो विभागीय स्तर से क्यों नहीं। इसलिए प्रबंधन विभागीय कामगारों से भी संडे को काम ले और संडे दे, अन्यथा संडे को आउटसोर्सिंग कार्य भी बंद रहेगा।

सिंह ने कहा कि कोयला क्षेत्र में एकलौता आरसीएमएस यूनियन है जो शत-प्रतिशत हड़ताल करने का माद्दा रखता है, क्योंकि तमाम कोयला मजदूरों का समर्थन आरसीएमएस के साथ है। उन्होंने कहा कि जारंगडीह क्षेत्र में दलाली प्रथा बंद होना चाहिए।

जो दलाल मजदूरों को पदोन्नति दिलाने की बात करता है उसे जूता से मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी अंतिम लड़ाई मजदूरों के लिए लड़ने जा रहे हैं। जारंगडीह का मजदूर चूड़ी नहीं पहना है। मजदूर अपना अधिकार लेकर रहेगा।

मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, क्षेत्रीय सहायक सचिव वकील अंसारी, शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार, सहायक सचिव नौशाद आलम, अंजनी सिंह, सुरेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता योगेंद्र सोनार तथा संचालन अशोक ओझा ने की।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा किशून मंडल, अवतार सिंह, आरके रंजू, हेमंत सिंह, रिंटू सिंह, राम बिहारी सिन्हा, राजेश सिंह, परशु राम, तपेश्वर राम, संदीप यादव, मनोवर हुसैन, संजय कुमार, इकबाल अहमद, कजरू हाड़ी, दर्शन हाड़ी, संजय प्रसाद, श्याम सिंह सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *