राकोमयूं प्रतिनिधिमंडल ने किया पीओ के साथ वार्ता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल 12 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के विभिन्न मजदूर समस्या को लेकर परियोजना पदाधिकारी से वार्ता किया। पीओ ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

जारंगडीह स्थित परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित वार्ता में यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने परियोजना क्षेत्र में स्थित मजदूर आवासों की जर्जर हालत, नियमित नाली सफाई, असैनिक कार्य में घोर अनियमितता पर रोक लगाने की बातें परियोजना पदाधिकारी से कही।

वार्ता के क्रम में मजदूर प्रतिनिधियों ने परियोजना में कार्यरत मजदूरों को संडे ड्यूटी को लेकर प्रबंधन द्वारा भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी किए जाने की बात कही गयी।

वार्ता के क्रम में कहा गया कि सेवानिवृत कामगारों को समयबद्ध तरीके से उनके विभिन्न भुगतानों में अनावश्यक विलंब किया जाता है जिसे यथाशीघ्र दूर किया जाए, जबकि परियोजना में मशीनों के रखरखाव एवं मरम्मति का मुद्दा उठाया गया।

परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों के संबंध में कहा कि वे इस पर अविलंब कार्रवाई कर नियम सम्मत व्यवस्था लागू करेंगे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा इम्तियाज अहमद, जितेंद्र पासवान, लालेंद्र ओझा, बसंत ओझा, अवधेश सिंह, सनाउल्लाह, आनंद, गुलाम मुस्तफा, रंजीत ठठेरा, रविंदर राम, ललित रजक, संतोष मंडल, संतोष पांडेय, कुबेंद्रम सहित दर्जनों यूनियन समर्थक जबकि अधिकारी की ओर से परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा मौजूद थे।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *