खबर का प्रतिषाद:- नपे गये राजापाकर थानाध्यक्ष नौशाद आलम

अवैद्ध शराब मामले में राजापाकर थानाध्यक्ष निलंबित

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बीते अक्टूबर माह में वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम के रंजीत कुमार सिंह (Ranjeet Kumar Singh) की जहरीली शराब से हुई मौत और फिर उसके बाद नवंबर माह के दूसरे सप्ताह उसी थाने के सहायक बरांटी ओपी क्षेत्र के सपहा-दयालपुर में शराब की खेप ले जा रही टेंपो विद्युत पोल से टकराने के मामले को प्रमुखता से जगत प्रहरी में प्रकाशित होने के बाद जिले के एसपी मनीष (SP Manish) ने गंभीरता से लिया।

इस मामले में एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में राजापाकर के थानाध्यक्ष नौशाद आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विशेष यह कि इन दिनों शराब पर राज्य में प्रतिबन्ध की चर्चा और उससे जुड़ी हरेक घटना लोगों की चर्चा के केंद्र में महसूस की जा रही है। सरकार भी मामलों को लेकर काफी सख्त है। यहां वैशाली पुलिस ने भी सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे तो शराब मामले में कई दोषी पर कार्रवाई हुई है।

वहीं एक थानाध्यक्ष पर भी गाज गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वैशाली एस पी मनीष ने यह कार्रवाई बीते दो दिन पहले की है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र में शराब के कई धंधेबाजों की चर्चा होती रही है। उनमें से एक सर्वाधिक चर्चित नाम माफिया बुलबुल झा का भी तब प्रकाश में आया जब एक बड़ी घटना थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम में हुई।

उक्त गांव के रंजीत कुमार सिंह की जहरीली शराब से मौत हो गई। ठीक उस घटना के कुछ ही दिनों बाद उसी क्षेत्र से शराब की खेप ले जा रही एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसके बाद बोतलें फूटी। भीड़ जमा हुई तो देखा गया कि उसपर वाहन की क्षमता के अनुपात में काफी मात्रा में लदी शराब जमीन पर बहने लगी।

बदबू से सपहा तिवारी टोला में उस समय स्थानीय रहिवासियों में आक्रोश भर गया और स्थानीय रहिवासियों ने मीडिया के जरिए सरकार तक यह संदेश दिया। राजापाकर थाना प्रभारी नौशाद आलम जो अब निलंबित हो चुके हैं। उनकी जगह दूसरे थाना प्रभारी मुकेश कुमार वहां भेजे गए हैं। आलम के निलंबन की सूचना से अमन पसंद रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।

विदित हो कि इस क्षेत्र में भी शराब माफियाओं का एक नेटवर्क मजबूत है। कार्रवाई के बाद लोगों के बीच इन घटनाओं तथा थाना प्रभारी आलम पर कार्रवाई की चर्चा जोर शोर से हो रही है। देखना है नये थानेदार किस तरह अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कस पाते हैं।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *