जानलेवा बना है रेलवे का विधुत पोल, चीर निद्रा में विभाग-सुरेन्द्र

समस्तीपुर (बिहार)। लत्तीदार पौधे से घिरकर जानलेवा बना हुआ है समस्तीपुर रेलवे का विधुत पोल और विभागीय अधिकारी चीर निद्रा में है।

शहर के मालगोदाम चौक स्थित लौंड्री के पास एवं उसके पूर्व दिशा में कई विधुत पोल लत्तीदार पौधे से पूरी तरह घिरा हुआ है। इसमें आयेदिन शार्ट सर्किट से धुंए निकलते रहते हैं और विभागीय अधिकारी एवं कर्मी चीर निद्रा में सोये हुए हैं।

मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 2 अगस्त को कहा कि पहले रेलवे स्वच्छता, अनुशासन, तत्परता के लिए प्रसिद्ध था, लेकिन मोदी शासन काल में रेलवे अपनी पहचान खोती जा रही है।

उन्होंने कहा कि रेलवे की स्थिति हरेक क्षेत्र में काफी दयनीय हो चुका है। आगे से टाईल्स लगता जाता है, सड़क बनती जाती है और पीछे से टूटता चला जाता है। एक दीवार को तोड़कर पुनः उसी ईंट से दूसरा दीवार खड़ा कर दिया जाता है।

माले नेता ने कहा कि यहां रेलवे विधुत विभाग की स्थिति काफी खराब है। छोटी-छोटी त्रुटि ठीक नहीं किये जाने के कारण कई बार बड़े- बड़े हादसे हुए हैं। जान- माल की हानी हुई है। उन्होंने रेलवे विभाग से मांग किया है कि विभाग तमाम पोल को घेरे लत्तीदार पौधे को तत्काल काट कर हटाए और विधुत व्यवस्था को सुरक्षित बनाएं।

 169 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *