सरना धर्म कोड को लेकर रेल व सड़क जाम

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। आदिवासी सिंगल अभियान (Tribal Single Campaign) ASA के तहत पिछले 15 नवंबर से सरना धर्म कोड की मान्यता हेतु सेंगाल रथ बोकारो जिला (Bokaro district) से निकाला गया था। रथ बोकारो जिला के विभिन्न पंचायतों में घुमाया गया था। जिसमें मांग की गई थी कि 6 दिसंबर से पहले सरना धर्म कोड लागू किया जाए अन्यथा 6 दिसंबर से रेल-रोड जाम कर दिया जाएगा।
इसके तहत 6 दिसंबर को आदिवासी सिंगल अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमें स्टेशन रोड होते मेन रोड में सड़क जाम करने के लिए बैठ के कुछ देर बाद उन्हें समझा-बुझाकर भेजा गया। बाद में धर्नारथी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल जाम करने के लिए रेलवे लाइन की तरफ बढ़े। इस दौरान आरपीएफ के ओसीडी असिस्टेंट इंचार्ज अवधेश नारायण सिंह रेलवे स्टेशन के पास से ही आंदोलनकारियों को समझाने के बाद हटाया गया। इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव विदेशी महतो, संयोजक हराधन मरांडी, बोकारो जिला संयोजक भीम मांझी, फूलचंद किस्कू, जगदेव, सावित्री मुर्मू, सरस्वती, ललित मरांडी, काजल, लालचंद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

 373 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *