खेतको व चलकरी में अवैध कोयला के विरुद्ध छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त

खेतको में 40 व् चलकरी में 60 टन स्टीम कोयला जब्त

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजुर के नेतृत्व में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में अवैध कोयला के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया जहां लगभग 40 टन स्टीम कोयला जब्त किया गया।

वही पेटरवार पुलिस व सीसीएल सुरक्षा टीम (CCL Security Teem) के संयुक्त छापेमारी में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको सरना स्थल के समीप से लगभग 60 टन स्टीम कोयला को जब्त किया गया।

जब्त कोयला को पेटरवार थाना ले जाया गया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मौके से अवैध कोयला चोर भागने में सफल रहे। इस संदर्भ में पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजुर (Peterwar Police station in-charge Poonam kujur) ने बताया कि 21 मई की सुबह गुप्त सूचना मिली कि खेतको व चलकरी में सी‌सीएल से चुराया गया कोयला को जमा कर रखा गया है।

सूचना के बाद व् मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर अवैध कोयला को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला भी दर्ज किया जाएगा।

फिलहाल धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध पेटरवार पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है, लेकिन महिला पुरुषों द्वारा टोकरी आदि से सीसीएल से कोयला चोरी कर जमा कर ही दिया जाता है।

थाना प्रभारी कुजूर ने कहा कि अवैध धंधा को किसी भी सूरत में नही चलने दिया जाएगा। मौके पर छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक कालीचरण सुंडी, ढोरी क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी उमाशंकर महतो, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके, माणिक दिगार, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक सहित सीआईएसएफ के सीआरएस टीम शामिल थे।

 345 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *