देवनार के सब्रिया मस्जिद में कुरआन शरीफ पढ़ने का मुकाबला

टॉप टेन में से तीन को मिला बेस्ट प्राइस

मुश्ताक खान/मुंबई। गोवंडी -शिवाजी नगर विधानसभा में अरबी की पढ़ाई करने वालों छात्रों के बीच कुरआन पाक पढ़ने का मुकाबला देवनार के मदरसा सब्रिया मस्जिद में किया गया। इस मुकाबले में कुल 21 मदरसों के 375 तालिबे इल्म बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस मुकाबले का नाम मुसाबक़ा ए हुस्ने क़िरात वा तालीमी जयज़ा रखा गया था। दो जजों की मौजूदगी में मुकाबले का पहला पायदान ऑफ लाइन तरिके से हुआ। ऑफ लाइन मुकाबले में 243 छात्र आउट हो गए। जबकि 132 छात्रों ने मुकाबले की पहली सीढ़ी को पार कर दूसरे पायदान पर अपने -अपने हुनर को दिखाने के लिए बेताब थे।

लेकिन तीसरे पायदान पर टॉप टेन में महज दस बच्चे ही पहुंच पाए। मुसाबक़ा ए हुस्ने क़िरात वा तालीमी जयज़ा में टॉप टेन में से तीन बच्चों को ही जजों ने पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर चुना और उन्हें भारी भरखम इनामों से नवाजा गया।

गौरतलब है कि गोवंडी -शिवाजी नगर विधानसभा के कुल 21 मदरसों के बीच मुसाबक़ा ए हुस्ने क़िरात वा तालीमी जयज़ा का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में 375 तालिबे इल्म बच्चों ने हिस्सा लिया। जबकि इस मुकाबले में बतौर जज जनाब मोहम्मद नाज़िम अली कादरी और जनाब तत्हीर अहमद बरकाती ने इन बच्चों की क़िरात पर जोर दिया।

बताया जाता है कि टॉप टेन में पहुंचे बच्चों में से पहले पायदान जगह बनाने वाली अलशिफा अतीक खान को बतौर इनाम एक फ्रीज़ दिया गया। वहीं उसके उस्ताद हाफिज मुबारक अब्दुल राशिद खान नजराना के तौर पर 12000 रूपये का नगद इनाम दिया गया।

अलशिफा देवनार के मदरसा सब्रिया मस्जिद की तालिबे इल्म है। वहीं दूसरे पायदान पर हसन अलाउद्दीन को को एक अलमीरा (कबाड़ ) दिया गया। जबकि उसके उस्ताद कारी मोहम्मद राजा को दस हजार रूपये नगद दिया गया। हसन शिवाजी नगर रॉड नंबर 8 अहले सुन्नत रजविया ईदुल इस्लाम का स्टूडेंट है।

इस मुकाबले का तीसरा इनाम अल्मास सलीम शेख को वाशिंग मशीन से नवाजा गया। गौतम नगर के गुलशने मुस्तफा मस्जिद के उस्ताद कारी अब्दुल हामिद को 7000 रूपये से नवाजा गया। इसके अलावा मुसाबक़ा ए हुस्ने क़िरात वा तालीमी जयज़ा में 132 बच्चों को और उनके उस्ताद को एक -एक दीवार घडी दी गई। साथ ही टॉप सेवन में पहुंचे छात्रों और उनके उस्ताद को एक एक हजार रूपये नगद दिया गया।

Tegs: #Quran-sharif-reading-competition-in-sabriya-masjid-of-deonar

 275 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *