कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में क्विज प्रतियोगिता

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में 28 फरवरी को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार के सौजन्य से कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में स्पर्श कुष्ठ पखवाड़ा के तहत एनएलआर इंडिया राँची के सहयोग से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता पूर्व जिला कुष्ठ परामर्शी बोकारो सज्जाद आलम, सीबीआर कॉर्डिनेटर काशीनाथ चक्रवर्ती एवं पीएमडब्लू राजेश ठाकुर ने कुष्ठ बीमारी के विषय मे विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार के आरबीएसके डॉक्टर हरिपद सोरेन एवं परमेश्वर महतो ने विभिन्न बीमारियों के विषय मे छात्राओं को बताया। एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन ने भीबीडी अंतर्गत होनेवाले सभी बीमारियों के विषय मे बताया। इसके पश्चात वार्डेन सावित्री हेम्ब्रम के नेतृत्व में छात्रओं के बीच क्विज प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें स्वास्थ्य से सम्बंधित छात्राओ से प्रश्न पूछा गया।

क्विज प्रतियोगिता में चुने गए छात्राओं में प्रथम मनीषा कुमारी, द्वितीय आकांक्षा कुमारी एवं तृतीय उषा कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *